जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार मे विगत दिनो हुई लूट हत्या का खुलासा न किये जाने के कारण ब्यापारियो मे भय तथा आक्रोश ब्याप्त है।
बताते है कि 19 जनवरी को त्रिलोचन बाजार मे बदमासो द्वारा मोती लाल ज्वेलर्स की दुकान से लगभग 5 लाख मूल्य के आभुषण एंव नगदी सहीत योगेन्द्र गिरी पुत्र पारस नाथ गिरी की निर्मम हत्या तथा रामवली सेठ एंव इदरीश के उपर हुए जान लेवा हमले का खुलासा न होने के कारण व्यापारियो मे भय तथा आक्रोश व्याप्त है । जबकी व्यापारियो द्वारा लूट हत्या के विरोध मे 3 घंटे तक वाराणसी -जौनपुर राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम कर दिया गया था। पुलिस अधिक्षक ने एक सप्ताह के अन्दर लूट हत्या के खुलासा करने के अश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था। इसके पूर्व भी बदमाशो द्वारा दवा ब्यवसायी कैलाश नाथ रस्तोगी की हत्या तथा कन्हैया हार्डवेयर के मालिक लवकुश गुप्ता की हत्या तथा काशीनाथ एंव राजेश गुप्ता लूट एंव हत्या कान्ड की घटनाओ की तरह इस हत्या एंव लूट कान्ड का खूलासा होगा या पूर्व की घटनाओ की तरह फाइलो मे दब कर रह जायेगी। यह अपने आप मे यक्ष की तरह प्रश्न बना हुआ है।
बताते है कि 19 जनवरी को त्रिलोचन बाजार मे बदमासो द्वारा मोती लाल ज्वेलर्स की दुकान से लगभग 5 लाख मूल्य के आभुषण एंव नगदी सहीत योगेन्द्र गिरी पुत्र पारस नाथ गिरी की निर्मम हत्या तथा रामवली सेठ एंव इदरीश के उपर हुए जान लेवा हमले का खुलासा न होने के कारण व्यापारियो मे भय तथा आक्रोश व्याप्त है । जबकी व्यापारियो द्वारा लूट हत्या के विरोध मे 3 घंटे तक वाराणसी -जौनपुर राष्ट्रीय राज मार्ग को जाम कर दिया गया था। पुलिस अधिक्षक ने एक सप्ताह के अन्दर लूट हत्या के खुलासा करने के अश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था। इसके पूर्व भी बदमाशो द्वारा दवा ब्यवसायी कैलाश नाथ रस्तोगी की हत्या तथा कन्हैया हार्डवेयर के मालिक लवकुश गुप्ता की हत्या तथा काशीनाथ एंव राजेश गुप्ता लूट एंव हत्या कान्ड की घटनाओ की तरह इस हत्या एंव लूट कान्ड का खूलासा होगा या पूर्व की घटनाओ की तरह फाइलो मे दब कर रह जायेगी। यह अपने आप मे यक्ष की तरह प्रश्न बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment