विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 15 January 2015

अराजक हमले के खिलाफ ट्रांसर्पाेटरों ने की हड़ताल

  • विरोध स्वरूप नहीं खुले ताले, खड़े रह गए ट्रक 



जौनपुर। अराजक तत्वों द्वारा नईगंज स्थित ट्रांसर्पोटनगर में की ट्रांसपोर्ट दफ्तरो में की गई तोड़-फोड़, लूटपाट की तीखी प्रतिक्रि या हुर्ई। गुरूवार को नगर के आक्रोशित ट्रांसपोर्ट संचालकों ने विरोध स्वरूप हड़ताल कर दी। जिससे नगर में की जाने वाली वस्तुओं को आपूर्ति ठप हो गई।
जौनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट उसोशिएशन के बैनर तले एकत्र होकर ट्रांसपोर्टरों ने घटना की कड़ी निन्दा की और पुलिस से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की। संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए। ट्रांसपोर्टरों की सुरक्षा के सवाल खड़े किए। उन्होने कहा कि इन परिस्थितियों में ट्रांसपोर्टे का संचालन नहीं किया जा सकता। इस व्यवसाय के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है।
गौरतलब है कि बुधवार शाम सात बजे अराजक तत्वों के एक समूह ने ट्रांसर्पोटनगर नईगंज स्थित ट्रांसर्पोट कार्यालयों पर हमला कर दिया था।  आरोप है कि इस अराजक समूह ने तोड़-फोड, मारपीट व लूटपाट किया। जिससे एक ट्रक ड्राईवर नन्दन तिवारी का सर फूट गया था। ट्रांसर्पोट नगर के अतिरिक्त नगर के दूसरे ट्रांसर्पोटरों ने भी अपना कामकाज बन्द कर विरोध दर्ज कराया।

No comments:

Post a Comment