जौनपुर। अपर जिलाधिकारी गंगा राम गुप्त ने टेंपो चालक एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या के निस्तारण के लिए रास्ता निकाला जाएगा। डीएम को पत्रक देकर आटो चालकों ने 16 जनवरी से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। डीएम ने एडीएम को निर्देश दिया था कि समस्या का हल निकाला जाए। एडीएम ने चालक संघ को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या के समाधान के लिए रास्ता निकाला जाएगा। वह अपनी हड़ताल को स्थगित कर दें। शहर के रूट चार्ट के हिसाब से सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा।
No comments:
Post a Comment