विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 15 January 2015

थम नहीं रहा है ठंड से मौत का सिलसिला



रामपुर। जनपद में ठंड से हो रही मौतों का सिलसिला थमता नहीं नजर आ रहा है। स्थानीय थानान्र्तगत भगवानपुर गांव में तीन दिन से ठंड से पीडि़त युवक दीपक दूबे 18 की गुरूवार को मौत हो गयी। ठंड से पीडि़त दीपक का इलाज तीन दिन से चल  रहा था। वहीं शाहगंज थानान्र्तगत बद्ïदोपुर गांव में एक 55 वर्षीय जगदेव पुत्र तुलसी बिंद गुरूवार की रात अलाव तापते समय  अचानक अचेत हो गया। और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

No comments:

Post a Comment