जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने अटाला मस्जिद के पास गोली मारकर मुनीम की हत्याकर नगदी रूपये लूट लिये जाने के एक और आरोपी को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर कोलवाल सीबी सिंह बुदवार की रात्रि करीब आठ बजे क्षेत्र मे गस्त कर रहेथे कि मुखबिर कास से सूचना मिली कि मुनीम लूट और हत्याकाण्ड का ेक आरोपी राजेश मौर्य पुत्र पलकधारी मौर्य निवासी अंगुली थाना खुटहन अहियापुर रेलवे पुलिया के पास मौजूद है।
सूचना पर शहर कोलवाल सहयोगी जवानो के साथ जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये राजेश मौर्य के पास से दो नली 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस बी बरामद किया। पकड़े गये आरोपी ने अटाला मस्जिद के पास विगत दिनो सिगरेट व्यसायी के मुनीम की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना मे सम्बंधित होने की बात पुलिस के सामने स्वीकार किया। घटना के बाद फरार चल रहे ïïïïïइस आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने ढाई हजार का इनाम भी रखा था। पुलिस का मानना है कि इस लूट हत्याकाण्ड के मामले मे शमिल रहे अन्य फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जायेगी।
No comments:
Post a Comment