जौनपुर। हजरत इस्माइल शाह बाबा का सालाना उर्स 17 जनवरी शनिवार को मनाया जायेगा जहां जलसा-ए-सीरतुन्नबी एवं नातिया मुशायरे का भी आयोजन भी सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी देते हुये अराकीन कमेटी हजरत इस्माइल शाह ख्वाजगी टोला (सब्जी मण्डी) ने बताया कि उक्त अवसर पर नमाज-ए-असर के बाद चादर गुलपोशी होगा। तत्पश्चात् नमाज-ए-इशा के बाद जलसा-ए-सीरतुन्नबी होगा। आयोजन समिति के अनुसार उक्त मौके पर मौलाना रेयाजुल कादरी चतुर्वेदी बल्यावी, दिल खैराबादी, इस्लाम गाजीपुरी, शाहिद मोबारकपुरी, नसीम जौनपुरी सहित अन्य मौलाना बाबा के दरबार में नात पढ़ेंगे।
Thursday, 15 January 2015
इस्माइल शाह बाबा का ऐतिहासिक सालाना उर्स कल
जौनपुर। हजरत इस्माइल शाह बाबा का सालाना उर्स 17 जनवरी शनिवार को मनाया जायेगा जहां जलसा-ए-सीरतुन्नबी एवं नातिया मुशायरे का भी आयोजन भी सुनिश्चित है। इस आशय की जानकारी देते हुये अराकीन कमेटी हजरत इस्माइल शाह ख्वाजगी टोला (सब्जी मण्डी) ने बताया कि उक्त अवसर पर नमाज-ए-असर के बाद चादर गुलपोशी होगा। तत्पश्चात् नमाज-ए-इशा के बाद जलसा-ए-सीरतुन्नबी होगा। आयोजन समिति के अनुसार उक्त मौके पर मौलाना रेयाजुल कादरी चतुर्वेदी बल्यावी, दिल खैराबादी, इस्लाम गाजीपुरी, शाहिद मोबारकपुरी, नसीम जौनपुरी सहित अन्य मौलाना बाबा के दरबार में नात पढ़ेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment