छात्रवृत्ति आवेदन की शिकायत पर कार्यवाही का आदेश
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि उपायुक्त श्रम रोजगार रामबाबू त्रिपाठी ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु किये गये ऑनलाइन आवेदन पत्र वर्ष 2014-15 प्रियम्बदा प्रियदर्शी पुत्री सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम पूराबघेला जौनपुर शिक्षण संस्थान आर0राज महाविद्यालय लाजीपार सिकरारा (अपात्र), कु0 चन्दा पाल पुत्री पारसनाथ पाल निवासी ग्राम व पो0 गढ़ाबााघराय तहसील सदर, जौनपुर शिक्षण संस्थान धर्मादेवी महाविद्यालय बेलापार हयातगंज बक्सा जौनपुर(पात्र) के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत पर सम्पूर्ण प्रकरण की जॉच करके 2 जनवरी 2015 को उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा उपलब्ध करायी गयी जिसमें महाविद्यालय के प्रबन्धक एवं प्रचार्य के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जाना उचित बताया गया है। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा वाराणसी को प्रश्नगत प्रकरण में उपयायुक्त श्रम रोजगार जौनपुर की आख्या मूलरूप में संलग्नकर इस आशय से प्रषित किया जा रहा है कि अपने स्तर से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।
No comments:
Post a Comment