विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 8 January 2015

ट्रेन में लुटेरों ने दो महिलाओं से की लूटपाट


  • वाराणसी से दिल्ली जा रही थी ट्रेन


जौनपुर। वाराणसी से चलकर दिल्ली जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में दो लुटेरों ने एसी व रिजर्वेशन कोच में घुसकर महिलाओं का नगदी रूपया व जेवरात लूट लिया।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी से दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 04931 बुधार की रात्रि स्टेशन से दिल्ली के लिये रवाना हुई।   ट्रेन के डिब्बे में दो नवयुवक वाराणसी से ही सवार हुए। ट्रेन को जलालगंज रेलवे स्टेशन पर रोककर एक दूसरी ट्रेन को पास दिया गया और कुछ देर बाद ट्रेन जैसे ही चली उसी समय कोच नंबर एस सिक्स में यात्रा कर रही खजुरी जनपद वाराणसी निवासिनी निलिमा सिंह पत्नी राता प्रताप सिंह के हाथ से एक लुटेरा बैग छीनकर चलती ट्रेन से उतर गया। बताया जाता है कि उस समय ट्रेन   की रफ्तार धीमी रही। बैग में मोबाइल फोन पेन कार्ड चौदह हजार रूपये नगद सोने की अंगूठी रही। ठीक उसी समय                गाजियाबाद की रहने वाली प्रीतम शरीफ पत्नी उमर शरीफ का भी बैग छीनकर एक लुटेरा फरार हो गया। बैग में तीन हजार नगद सोने की बालियां व अन्य जेवरात रहे। प्रीतमा शरीफ इी ट्रेन के एसी कोच के बी वन में यात्रा कर रही थी। निलीमा सिंह की घटना का मामला थाना जीआरपी भंडारी में दर्ज किया गया और प्रीतमा शरीफ का मुकदमा जीआरपी सुल्तानपुर में दर्ज किया गया है। घटना का मामला दर्ज होते ही जीआरपी जौनपुर वाराणसी सुल्तानपुर की पुलिस हरकत में आकर लुटेरों की तलाश में जुट गयी। इस संबंध में सीओ रेलवे  वाराणसी चिरंजीव से दूरभाष से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में जीआरपी  का कोई सुरक्षा कर्मी नहीं लगाया जाता है। अब सवाल इस बात का उठता है कि लंबी दूरी की यह गाड़ी जिसमें व्यापारी व महिला आदि मुसाफिर यात्रा करते है वह गाड़ी बिना सुरक्षा कर्मी के चलायी जाती है।

No comments:

Post a Comment