विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 8 January 2015

काउन्सिलिंग के नाम पर बदइन्तजामी


  • डायट परिसर में दूर दराज से आये अभ्यर्थी परेशान

जौनपुर। नगर डायट परिसर में बृहस्पतिवार को जूनियर कक्षाओं में  शिक्षक पद पर नियुक्ति के सिलसिले में शिक्षक पद पर नियुक्ति  के सिलसिले में ओबीसी के मैथ की काउंसिलिंग में दुव्र्यस्था के चलते  दूर दराज से आये अभ्यर्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। बदइन्तजामी का आलम यह था कि काउंसलिंग के लिये  प्रात: काल निर्धारित समय दस बजे से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी थी तथा समाचार लिखे जाने के समय 12 बजे तक अभ्यर्थी ठंडक तथा सर्द हवा में लाइन लगाकर   अपनी पारी की प्रतीक्षा में खड़े परेशान थे। अभ्यर्थी में सम्मिलित होने के लिये मुरादाबाद, अमरोहा, कानपुर, कानपुर  देहात, अलीगढ़, बरेली, ललितपुर तथा अन्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी काउंसिलिंग में सम्मिलित होने के उद्ïदेश्य से आये थे।  इनमें मुरादाबाद के कमल सिंह, चंदौली के देेवेन्द्र, अमरोहा के सोनू पाल, मेरठ के कौशल कुमार,  बलिया के जनमेजय कुशवाहा, बुलन्दशहर  के पुनीत,  सहारनपुर के विकास तथा वाराणसी  के महेश कुमार सहित तमाम छात्र छात्राओं को यह आम शिकायत  थी कि अन्य स्थानों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उनके शैक्षणिक अभिलेखों की छाया प्रति के जरिये काउंसिलिंग की सुविधा प्रदान की गयी है    मगर इस डायट परिसर में काउंसलिंग के नाम पर उनके मूल अभिलेखों को जमा कराया जा रहा है जो न्यायिक आदेश का उल्लंघन तथा अनुचित है।     दूसरी तरफ  विभिन्न  जनपदों से आये 628 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हेतु दो काउंटरों की व्यवस्था की गयी थी। बदइन्तजामी से क्षुब्ध  अभ्यर्थी कभी डायट के जिम्मेदार अधिकारियों तथा कभी प्रशासन को कोस रहे थे।

No comments:

Post a Comment