विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Thursday, 8 January 2015

 टैंकर-टै्रक्टर में भिड़न्त, खलासी गंभीर

सरपतहां। स्थानीय थानान्र्तगत जहीरूद्ïदीनपुर के पास एक टैंकर व ट्रैक्टर में सीधी भिड़न्त के बाद ट्रैक्टर पलट गया।  जिससे ट्रैक्टर का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार विनय 20 पुत्र महादेव निवासी बिलारमऊ टैंकर पर खलासी है। गुरूवार को वह टैंकर के साथ सुल्तानपुर जा रहा था जहीरूद्ïदीनपुर के पास सामने से आ रहे टैंकर से भिड़न्त हो गई और टैंकर पलट गया। दुर्घटना के बाद टैंकर फरार हो गया।  घायल खलासी को पुरूष चिकित्सालय शाहगंज पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। 

No comments:

Post a Comment