विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday, 18 January 2015

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश

  • पुलिस ने पंचनामा कर लाश परिजनों को सौंपा

शाहगंज। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला एराकियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकने से एक युवक की मौत हो गयी। विवरण के अनुसार एहतेशाम उर्फ सोनू 21 पुत्र सुल्तान की नगर के गुप्ता गली में एक बिसाता की दुकान है। वह सुबह घर से दुकान पर गया था और एक घंटे से अधिक तक दुकान पर बैठा था जब उसके पिता दुकान पर पहुंचे तो उसे घर भेज दिया और वह घर में पहुंचा उसके बाद एक कमरे में गया जहां बकरी बांधी गयी थी। वह बकरी बंधी रस्सी को खोल लिया जिससे बकरी वहां से चली गयी उसने उसी रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर छत में लगे चुल्ले के सहारे लटक गया जब वह काफी देर तक घर के परिजनों को नहीं दिखाई दिया तो परिजन उसे खोजने लगे लेकिन उसका पता नहीं चल सका। परिजन जब बकरी को कमरे से बाहर निकालने गये तो देखाकि कमरे में चुल्ले में लगी रस्सी के सहारे उसकी लाश लटक रही थी इसको देखते ही उसके होश उड़ गये। उसने इसकी जानकारी और परिजनों को दिया। परिजना रोते बिलखते उस कमरे में पहुंचे। देखते ही देखते वहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ लग गयी। इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर लाश को परिजनों को दे दिया। परिजनों ने उसे कब्रिस्तान में दफन कर दिया। 

No comments:

Post a Comment