विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday, 18 January 2015

संस्था द्वारा मनाया गया पोलियो दिवस


जौनपुर। शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसायटी कार्यालय रोडवेज तिराहे पर लगाये गये पल्स पोलियो बूथ का उद्ïघाटन मुख्य अतिथि हसीन अहमद समाजसेवी एंव नजमुल हसन ने बच्चों को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्ïबोधन में कहा कि पोलियो दवा की दो बूंद आबे जम जम की बूंद है दवा अपाहिज होने से बच्चों को बचाती है। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रबंधक एएम डेजी ने किया। इस अवसर पर सहयोग करने वालों में मो. मुस्लिम, तहसीन अब्बास, इसहाक अंसारी, नजमुल हसन नजमी, तालिब रजा, नजमुल अहसन नजमी, रेखा सिन्हा, एएम डेजी, विपिन राय, शिवकुमार साहू आदि रहे। 

No comments:

Post a Comment