सरपतहां। थाना क्षेत्र के जमदरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने की घटना प्रकाश में आयी। उक्त गांव के रामदवर पुत्र रामकरन व जियालाल पुत्र द्वारिका के बीच काफी दिनों से भूमि का विवाद चल रहा था। उसी विवाद को लेकर मंगलवार को कहासुनी के दौरान मारपीट हो गयी। पहले पक्ष से रामदवर व दूसरे पक्ष से जियालाल व मेवालाल घायल हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment