विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday, 18 January 2015

अलाव तापते समय महिला झुलसी

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के निभुनपुर बसवत गांव में अलाप तापते समय एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी। जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के गांव निवासी धर्मराज की 26 वर्षीया पत्नी पूनम शनिवार की सुबह ठंड अधिक लगने के कारण अलाव के पास बैठी रही कि वह गिरकर अचानक अलाव में गिरकर झुलस गयी। परिजनों ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। 

No comments:

Post a Comment