जौैनपुर। वरिष्ठï समाजसेवी मनोहर दास अग्रहरि का उनके अहमद खां मंडी स्थित आवास पर सोमवार की रात हृदयाघात से निधन हो गया। श्री दास 82 साल के थे। वह पिछले दो महीने से बीमार चल रहे थे लेकिन इन दिनों उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हो गया था। विगत सोमवार वह पूरे दिन परिवार के सभी सदस्यों के साथ बैठकर हंसे बोले और साथ में खाना भी खाया। लेकिन कौन जानता था कि वो रात में पंचतत्व में विलीन हो जायेेंगे। मनोहर दास के निधन की खबर सुनते ही पूरे जनपद में शोक लहर दौड़ गयी।
No comments:
Post a Comment