जौैनपुर। भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने मंगलवार को अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि नागरिक स्नातक महाविद्यालय में भ्रष्टïाचार के खिलाफ 20 दिसंबर को प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं हुई। कहा कि यदि 15 दिन के अंदर अगर कार्यवाही नहीं की गयी तो 10 फरवरी को महाविद्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा और किसानों के नौ सूत्रीय मांगों में कहा कि गरीब की शादी अनुदान अविलंब दिलाया जाये। मुंगराबादशाहपुर विकास खंड के सेंगरी के अल्पसंख्यक ग्राम प्रधान की बार बार जांच कराने पर दोषमुक्त पाये गये लेकिन फिर भी उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उस पर रोक लगायी जाये। ज्ञापन देने वालों में दयाशंकर पांडेय, राधा पांडेय, बेगम, मंजू आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment