विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday, 1 October 2018

ठेला दुकानदारों चलते फिरते रहा करो, एक जगह मत लगाओ जाम

जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर के नवान्तुक थाना प्रभारी निरीक्षक शशी भूषण राय ने रविवार की  शाम  पुलिस बल  के साथ रूट मार्च कर  मुंगरा नगर का भ्रमण कर  नगर की सड़को पर किये गये अतिक्रमण को अबिलम्ब  हटवाने का निर्देश दिया | प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व निकले रूट मार्च को देख लोगो सशंकित हो गये तथा उनमे  हड़कम्प मच गया | रूट मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने  नगर की सड़को पर एक जगह ठेला लगा कर सड़क जाम की स्थिति पैदा करने वाले ठेला दुकानदारो को चलते फिरते रहने की सख्त हिदायत दी | उन्होने  नगर की सड़को पर दुकान फैला कर अतिक्रमण करने वालो को भी कड़ी चेतावनी देते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया | थाना प्रभारी की इस कार्यवाही से अतिक्रमण करने वालो मे हड़कम्प मच गया ।

No comments:

Post a Comment