विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Monday 1 October 2018

जौनपुर (जफराबाद) । झोले में थी लाश, पुलिस के आते ही हो गयी गायब !



जफराबाद (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के हौज गिरी बस्ती में स्थित आम के बाग में रविवार को देर शाम झोले में एक लाश फेंकी पाई गई। कपड़े के झोले से बहुत अधिक दुर्गंध बदबू आ रहा था। जिसकी सूचना पर वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए। दुर्गंध से बचने के लिए ग्रामीणों ने उक्त झूले को डंडे में फंसा कर पास में स्थित रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। डर के मारे किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दिया। इस बात की जानकारी सोमवार को सुबह गांव के युवक रतन सिंह परमार को हुई। उसने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर रविवार को सुबह चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। गांव वालों की निशानदेही पर झाड़ियों में तलाश करने पर झोला तो मिला पर उसमें से लाश नदारद थी। गांव वालों के साथ चौकी इंचार्ज ने लाश को ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन मौके से लाश बरामद नहीं हुई। गांव वालों ने बताया कि उक्त झोले में किसी मासूम बच्चे को टुकड़ों में काटकर फेका गया था। लाश किसकी थी, कौन फेंका था,इस बात की पुष्टि कोई भी ग्रामीण नहीं कर पाया। पूछे जाने पर ग्राम प्रधान भृगु नाथ सिंह ने बताया कि लाश के टुकड़ों तथा हड्डियों से यह प्रतीत हो रहा था कि वह लाश किसी जानवर का नहीं बल्कि मासूम का ही था। अब सवाल इस बात का है कि आखिर वह लाश कहां चली गई। पुलिस ने अनुमान लगाया कि रात के समय जानवरों ने खा लिया होगा। दूरदराज तक झाड़ियों में पुलिस ने बहुत तलाश करने का प्रयास किया पर कुछ भी हाथ नहीं लगा।

No comments:

Post a Comment