बदलापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरन गांव में एक नव विवाहिता का शव छत से लटका हुआ पाया गया। पता चला है कि
उक्त गांव निवासी जिबराई की २५ वर्षीय पत्नी रात्रि में खाना खाने के बाद अपने
कमरे में सोने चली गयी और सुबह होने पर उसका शव लटकता हुआ देखा गया तथा दरवाजा
खुला था। यह खबर धीरे धीरे पड़ोसियों तक पहुंच गयी। वहां पर पड़ोसियों की भीड़
जुटने लगी और सूचना पाकर मायके वाले पहुंच गये। शव की स्थिति तथा फॉसी की बात उनके
गले नही उतरा और आरोप लगया है कि इसे फॉसी पर लटकाया गया है। सूचना पाकर मौके पर
पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पर लाये और पोस्टमार्टम के लिए भेज
दिया। मायके वाले ने थाना पर लिखित
शिकायती पत्र देकर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। सलमा की शादी दो वर्ष पूर्व
हुई थी और उसके पास एक दूध मुहा बच्चा है। सलमा ने स्वयं फॉसी लगायी अथवा उसे फॉसी
के फंदे पर लटकाया गया यह एक रहष्य बना है। दरवाजा का खुला होना कुछ ऐसे संकेत मिल
रहे है कि मामला संदिग्ध है। गांव में इस प्रकरण में तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।
No comments:
Post a Comment