नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली में जंतर-मंतर के पास स्थित केरल भवन में हिंदू
सेना का एक दल घुस आया और दावा किया कि कैंटीन में गाय का मांस परोसा जाता है।
सेना ने कैंटीन को लोगों को धमकी दी कि अगर उन्होंने ऐसा करना बंद नहीं किया तो
इसका जवाब हिंसा से दिया जाएगा।
हिंदू सेना ने केरल भवन का मेन्यू भी दिखाया जिसमें बीफ नाम से एक डिश लिखी
हुई थी। हालांकि, केरल भवन के प्रोटोकॉल अफसर केजी जोसफ ने
इस बारे में बताया कि बीफ शब्द का मतलब भैंस का मांस है, जिसे खाना गैरकानूनी नहीं है।
सूत्रों की मानें तो सोमवार को केरल से विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता
का फोन आने के बाद हिंदू सेना के सदस्य केरल भवन की कैंटीन में जा घुसे। उन्होंने
कैंटीन में गाय का मांस परोसे जाने का दावा करते हुए दिल्ली पुलिस को भी इसके बारे
में सूचित किया।
हिंदू सेना ने धमकी भी दे डाली कि अगर कैंटीन में गाय का मांस पकाना और
परोसना बंद नहीं किया जाता तो वो हिंसा पर उतर आएंगे।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हिंदू सेना की शिकायत पर केरल भवन में
दिल्ली पुलिस की कार्यवाही की आलोचना करते हुए उसे भाजपा सेना तक कह डाला।
No comments:
Post a Comment