Saturday, 3 January 2015
शाहगंज। सरपतहां थाना क्षेत्र के शाहगंज- सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित सारी मोड़ के पास शनिवार की सुबह बाइक व साइकिल की भिड़न्त में चार लेाग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के सारी गांव निवासी शहजाद 12 पुत्र अकबर अली दोनों एक ही साइकिल से खेत में गेहूं की फसल देखने गये थे वे दोनों फसल देखकर घर के लिये लौट रहे थे कि उक्त स्थान पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे बाइक सवार सुनील गुप्ता 16 पुत्र ठाकुरदीन अपने दोस्त गोविन्द 17 पुत्र सागर निवासी सोम्हाडीह आजमगढ़ दोनों एक ही बाइक से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे थे कि दोनों बाइक और साइकिलन से जबरदस्त टक्कर हो गयी जिससे साइकिल व बाइक पर सवार चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को इलाज के लिये शाहगंज पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सुनील गुप्ता को अधिक चोटे आने के कारण डाक्टर ने उन्हें बेहतर उपचार के लिये जौनपुर रेफर कर दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment