समस्याओं को लेकर भाकियू ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन ने मंंगलवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्ट्री परिसर में विशाल पंचायत हुई। पंचायत के बाद किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांगे है कि शारदा सहायक खंड 39 में पानी बढ़ाया जाये तथा नालियों की साफ सफाई कराई जाये और ग्रामीण क्षेत्रों में ंआधार कार्ड बनाने के नाम पर ग्रामीणों से एजेंसी द्वारा अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगायी जाये। कैम्प लगाकर किसानों को किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाये और जिले में तिराहा एवं चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाये और आगे बताया कि डा. राम मनोहर लोहिया गांव सवैया विकास खंड मछलीशहर में कराये गये घटिया शौचालय निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाये।पुलिस द्वारा किसानों एवं मजदूरों के साथ की जा रही ज्यादती पर अंकुश लगाया जाये। कहा कि यदि रोक नहीं लगाया गया तो भाकियू पुलिस प्रशासन के विरूद्घ अनिश्चितकालीन प्रदर्शन को बाध्य होगा। मछलीशहर में तैनात सफाई कर्मी के अनवरत अनुपस्थित एवं साफ सफाई न किए जाने की जांच कराकर दोषी सफाई कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये। उक्त अवसर पर अमरनाथ यादव, राजेन्द्र सिंह, रामनाथ यादव, अरविन्द विश्वकर्मा, लालता प्रसाद, रामराज सरोज, जितेन्द्र प्रजापति, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment