विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday, 3 January 2015

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की तैयारी बैठक सम्पन्न
  • 23 को ''हैपी वोटर डे'' के रूप में होगा आतिशबाजी का प्रदर्शन 

जौनपुर। डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी जिला निर्वाचन कार्यालय ऋतु सुहास की अध्याता में आज कलेक्टे्रट सभागार में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की तैयारी बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नगर क्षेत्र के सभी गैस मालिको को निर्देशित किया गया कि मतदाता जागरूकता संदेश लिखी पर्ची जो कि पीले रंग में काले रंग से लिखी होगी को प्रत्येक गैस सेलेण्डर पर 8 जनवरी 2015 से चस्पा कराकर ही वितरित करेगे। 8 जनवरी को ही इण्डेन गैस सर्विस लाइन बाजार पर स्वयं डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास शुभारम्भ करेगी।
मतदाता जागरूकता हेतु 14 जनवरी 2015 को पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें 10 जनवरी 2015 तक पतंग प्रतयोगिता में भाग लेने वाले पतिभागी निर्धारित स्थलों पर अपना आवेदन पत्र पूर्ण विवरण के साथ जमा करेगे। उन्होने थोक पतंग बिक्रेताओं को निर्देशित किया है कि मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा करके के ही पतंग बेचेगे।
23/24 जनवरी की शाम ''हैपी वोटर डे'' के रूप में मोमबत्ती जलायी जायेगी तथा आतिशबाजी का प्रदर्शन भी किया जायेगा।  25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। 26 जनवरी को पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर मतदाता जागरूकता झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा।
 डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास ने नगर क्षेत्र के सभी प्राचार्य/प्रधानाचार्य से अनुरोध किया है कि इस राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंने का कष्ट करें। इस अवसर पर डॉ0 सुरेश कन्नौजिया, मो0 मुस्तफा, डॉ0 जंगबहादुर सिंह, डॉ0 अखिलेश पाण्डेय, डॉ0 राकेश कुमार सिंह, सलमान शेख, आर0आर0तिवारी, तुफेल अहमद, अजय सिंह, अशोक कुमार, चन्द्रशेखर सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment