विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday, 3 January 2015

22 जनवरी तक साक्ष्य प्रस्तुत करें

जौनपुर। अपर जिला मजिस्टे्रट गंगाराम गुप्त ने बताया कि जनपद में 15-12-2014 को कोतवाली थानान्तर्गत होटल रिवर ब्यू के पास विद्युत प्रवाहित तार टूटकर ट्रक व प्राइवेट बस पर गिरने से घटित समस्त घटना की मजिस्ट्रीयल जॉच हेतु जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश दिनांक 31-12-2014 द्वारा मुझे नामित किया गया है। उक्त घटना में मृतक/घायल या घटना से संबंधित अन्य कोई व्यक्ति को कुछ कहना है अथवा कोई साक्षय प्रस्तुत करना है तो वह 22-01-2015 तक मेरे कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में 10 बजे से 2 बजे तक उपस्थित होकर अपना बयान/साक्ष्य आदि अंकित करा सकता है।

No comments:

Post a Comment