नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, पेरिस में हुए हमले दुखद घटना है। इस घड़ी में हम फ्रांस के साथ खड़े हैं। हमले में मरने वालों को श्रद्धांजलि।
Saturday, 14 November 2015
फ्रांस में धमाका दहली दुनिया
फ्रांस की राजधानी ममे 6 जगह पे आतंकी हमले, राज्यपति थे निशाने पर
पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में सिलसिलेवार आतंकी हमले हुए हैं। राजधानी पेरिस में हुई गोलीबारी और धमाकों में कम से कम 158 लोगों के मारे जाने की खबर है। पेरिस में कई जगहों पर एक-साथ हमले किए गए। आतंकी संगठन ढ्ढस्ढ्ढस् ने इन हमलों की जिमेदारी ली है। हमला पेरिस के स्थानीय समयानुसार रात के करीब नौ बजे हुआ। रिपोर्टों के अनुसार पेरिस के बैटाकलां कन्सर्ट हॉल में कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। बंदूकधारियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था। बाद में पुलिस ने वहां हमला बोल दिया। सबसे घातक हमला बैटाकलां आर्ट्स सेंटर के पास हुआ। दूसरा हमला बैटाकलां सेंटर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक रेस्त्रां पेटाइट कंबोज के पास हुआ। ऱेंच टीवी के अनुसार कम से कम एक बंदूक़धारी ने ऑटोमेटिक राइफ़ल से पेटाइट कंबोज रेस्त्रां में फ़ायरिंग की। तीसरा हमला पेरिस के नेशनल स्टेडियम से सटे एक बार के पास हुआ। वहां कम से कम तीन धमाके की भी खबर है। पुलिस के मुताबिक 8 आतंकी मारे गए हैं। इनमें से 7 आत्मघाती हमलावरों की मौत हुई है। फ्र ांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने राष्ट्र के नाम संदेश में आपातकाल की घोषणा की है। फ्रांस की सीमा को सील कर दिया गया है। पेरिस निवासियों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है। स्थानीय पुलिस की मदद के लिए सेना को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। उस समय स्टेडियम में फ्र ांस और जर्मनी के बीच फटबॉल मैच खेला जा रहा था। वहां से भी तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है। कहा जा रहा है कि यहां पर आत्मघाती हमला हुआ था। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी मैच देख रहे थे लेकिन उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।
मनाया गया चित्रगुप्त पूजनोत्सव

टैम्पो चालक पर प्राण घातक हमला
आपसी रंजिश में चला चाकू
जौनपुर। आपसी रंजिश के चलते शनिवार की भोर में लगभग ४:30 बजे के करीब कोतवाली चौराहे पर टै पो चालक पर पड़ोसी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला रिजवीखॉ सराय निवासी मो०जाबिर पुत्र रज्जब शनिवार की भोर में कोतवाली चौराहे पर टै पो खड़ी करके सिटी स्टेशन व ओलन्दगंज का सवारी बैठा रहा था तो उसका पड़ोसी बुद्दा उर्फ कल्लू निवासी रिज़वीखॉ सराय टै पो के पास आया तो दोनो के बीच कहा सुनी होने लगी। कुछ देर बाद गाली गलौज व मारपीट में बदल गयी। मौका देखकर बुद्दा ने चाकूृ निकाल कर जाबिर पर हमला कर दिया। जाबिर ने चाकू को पकड़ लिया और छीना छपटी से दोनो हाथ के हथेली कट गया तब तक अन्य टै पो चालक व राहगीर मौके पर इक_ïे हो गये मौके की नजाकत को देखते हुए हमलावर बुद्दा वहा से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने कुछ दूर तक उसका पीछा किया। घायल टै पो चालक को उठाकर कोतवाली ले गये और जहां पर पुलिस ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। मजे की बात यह है कि कोतवाली के ठीक सामने ऐसा हादसा हुआ और पुलिस ने हमलावर को पकडऩे की कोशिश भी नही किया।ऐतिहासिक चेहल्लुम 1-2 दिसंबर को
जौनपुर। शीराजे हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक चेहलुम जो हजरत मोह मद साहब (स0अ0)के नवासे हजरत इमाम हुसैन(अ0)द्वारा अपने परिवार एवं मित्रों के साथ दी गयी शहादत की याद में सैकड़ों वर्षो से अपनी स य पर पराओं के अनुरूप इमामबाड़ा शेख मोह मद इस्लाम मरहूम बाजार भुंआ,पानदरीबा रोड,जौनपुर पर मनाया जाता है,इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार 1 एवं 2 दिस बर 2015 को मनाया जायेगा। इस ऐतिहासिक चेहलुम को देश के महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है,जिसके कारण इसे मनाने के लिए देश के चारों ओर से सभी स प्रदाय के श्रद्धालु हजारों की सं या में यहॉं उपस्थित होकर हजरत इमाम हुसैन(अ0)को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। कार्यक्रम का आर भ दिनांक 1 दिस बर 2015 को 8 बजे रात में इमाम चौक पर ताजिया रखने से होगा,तत्पश्चात श बेदारी के आयोजनार्थ एक मजलिस होगी समाप्ति मजलिस जौनपुर नगर तथा बाहर से आयी अन्जुमनों का नौहा व मातम अनवरत रूप से रातभर चलता है। प्रात: 5 बजे एक मजलिस होगी जिसके बाद में आग में दहकती जंजीरों का मातम अंजुमन गुलशने इस्लाम करेगी। दूसरे दिन 2 दिस बर 2015 को कार्यक्रम का आर भ एक मजलिस से होगा बाद समाप्ति मजलिस इमामबाड़े से एक ऐतिहासिक तुरबत निकाली जायेगी,जो एक जुलूस के रूप में अपने निर्धारित रास्ते पानदरीबा रोड,काजी की गली,मस्जिद तला रोड,पुरानी बाजार होता हुआ सदर इमामबाड़ा जौनपुर पर समाप्त होगा। हाजी सै0असगर हुसैन जैदी,कार्यकारी मुतवल्ली ने बताया कि कार्यक्रम के स बन्ध में शासन तथा प्रशासन के अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। श्री कलीम जैदी के अनुसार गत वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी जौनपुरेअज़ा डाट काम पर पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा।
बालदिवस पर हुआ जगह जगह गोष्ठीयां
जौनपुर। बालदिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा पा्रधिकरण के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश लुक मानुल हक के निर्देशन में कलेट्रैट सभागार में गोष्ठी का आयोजन शनिवार किया गया। अध्यक्षता कर रहे प्रधान न्यायाधीश राधेश्याम यादव ने बालदिवस के बारे में बताते हुए कहा कि पंडि़त जवाहर लाल नेहरू को बच्चो से अथाह प्रेम था इसी लिए लोग उन्हें चाचा नेहरू के नाम से पुकारते थे। इसी क्रम में शहर महिला कांग्रेस कमेटी पर आयोजित गोष्ठी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही फरीदा बानो अंसारी ने नेहरू के १25वीं जयंती पर माल्यार्पण किया और लोगों को फल वितरण किया। उत अवसर पर वार्ड अध्यक्ष रेशमा बानो,बिलकीस बानो,तज्जू,अजहरी बानो आदि ने चाचा नेहरू के बारे में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
बन्दना ने फांसी लगाकर छोड़ गई सवाल
बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र में कटवार गांव में सुभाष बिन्द प्रधान की पुत्री वर्षीय बन्दना ने फॉसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया किन्तु इसके पीछे प्रेम प्रपंच इतना गहरा था कि अन्तिम रास्ता वही बचा था जिसे बन्दना ने अपनाया और इसके लिए परिवार स्वयं जि मेदार है। कुछ माह पूर्व उत लड़की सजातीय युवक के साथ घर से भाग गयी थी और स्थानीय पुलिस ने दोनो को दिल्ली में गिरतार कर अपने साथ लायी और उत युवक के खिलाफ मकुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बेचारी बंदना का सपना टूट गया और वह गुम सुम रहती थी। शुक्रवार को दोपहर बाद सने अन्तिम निर्णय ले लिया और फांसी के फन्दे को चून लिया घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तथा पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मौत पर गांव में एक ही चर्चा है कि बेटी की इच्छा को ध्यान में रखकर परिवार वालो को कदम उठाना चाहिए था आत्म हत्या कर बेटी अब नही है किन्तु बदनामी परिवार के सिर पर चढ़कर बोल रहा है।
Wednesday, 11 November 2015
पुरे देश में दीपावली की धूम
सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी
नई दिल्ली। दीपावली के शुभ अवसर पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने डोगरी वार मेमोरियल पहुंचे। यहां पर उन्होंने पहले सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजली दी और उसके बाद वहां मौजूद सैनिकों से रू-ब-रू हुए। सैनिकों से मुखातिब होते हुए मोदी ने उनको दिवाली की बधाई दी। उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, मैं अपने परिवारजनों के साथ दिवाली मनाने यहां आया हूं।' मोदी के अपने इस दौरे की तस्वीर भी साझा की जिसमें उन्हें वार मेमोरियल पर शहीद जवानों को श्रद्धाजंली देते हुए देखा जा सकता है। सेना को संबोधित करने के बाद मोदी जवानों से भी मिले और उनसे बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच पाकर सेना के जवानों के चेहरे खिल उठे। मोदी से मिलकर उनके चेहरे खिल उठे।पटके जलने में बाटे सावधानियां
जौनपुर। दिवाली का याल जेहन में आते ही हर तरफ रोशनी और कानों में पटाखों की आवाज गूंजने लगती है लेकिन रोशनी के इस त्योहार के दौरान जलाए गए पटाखे अपने साथ प्रदूषण भी लेकर आते हैं। प्रदूषण से न सिर्फ हमारी सुनने की क्षमता प्रभावित होती है बल्कि हमारे आस-पास की हवा में घुलकर सांस के जरिए शरीर के भीतर भी पहुंचता है। इससे अनजाने में ही हम बहुत सारी दिक्कतों के शिकार हो जाते हैं। डॉ टर्स के अनुसार दिवाली में खलल न पड़े इसलिए आतिशबाजी संभल कर करें। थोड़ी सी लापरवाही आपको अस्पताल पहुंचा सकती है। डॉ टर अमित गुप्ता के अनुसार सबसे खतरनाक पटाखा अनार है। हर साल इससे जलकर सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचते हैं। वहीं 13 प्रतिशत बम, नौ प्रतिशत चकरी, आठ प्रतिशत रॉकेट, तीन प्रतिशत पेंसिल पटाखा और तीन प्रतिशत लोग ही कैंडल से जलकर अस्पताल पहुंचते हैं। आतिशबाजी में घायल होकर आने वालों में ज्यादातर लोगों का चेहरा और हथेली जला होता है ल्ल पटाखों का इस्तेमाल कम से कम करें। इससे शोर और अन्य प्रदूषण कम होंगे।
दीपावली पर क्यों खेलते हैं जुआ
जौनपुर। भारत परंपराओं और संस्कृति का देश है इसलिए हर त्योहार कुछ ना कुछ जरूर कहता है। हमारे देश के हर फेस्टेवल से कुछ ऐसी चीजें जुड़ी हुईं हैं जिनका नकारात्मक असर लोगों के मन- मस्तिष्क पर पड़ता है। गुलजार की नजरों से .. चलो दिवाली घर पे मनाते हैं। जानिए कैसे इस दिवाली पर मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न करें। जैसे हमारे यहां लोग होली और शिवरात्रि पर भांग पीते हैं वैसे ही दिवाली की रात पर हमारे यहां के बहुत लोग जुआ खेलते हैं, हालांकि यह प्रथा अच्छी नहीं है लेकिन कहते है ना खेलने वालों को खेलने का बहाना चाहिए ठीक उसी तरह जुआ खेलने वाले दिवाली की रात का बेसब्री से इंतजार करते हैं। भगवान शिव और पार्वती ने भी जुआ खेला था ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन भगवान शिव और पार्वती ने भी जुआ खेला था, तभी से ये प्रथा दिवाली के साथ जुड़ गई है। हालांकि शिव और पार्वती द्वारा दिवाली पर जुआ खेलने का ठोस तथ्य किसी ग्रंथ में नहीं मिलता। जुआ खेलने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं? लोगों का मानना है कि जुआ खेलने से माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होती है और आपके पास से कहीं नहीं जाती है लेकिन या ऐसा संभव है कि भगवान किसी बुराई वाली चीज पर खुश होते हों लेकिन परंपराओं के बारे में आप किसी से बहस नहीं कर सकते हैं इसलिए लोगों को यही संदेश है कि जुआ खेलना अच्छी बात नहीं होती..आगे आपकी मर्जी।
रंग-बिरंगी झालरों के साथ मनाई गई दीपावली
जौनपुर। दिपावली के पावन पर्व पर नगर से लेकर ग्रामीणांचल तक बड़े उत्साह के साथ सांयकाल से तैयारिया शुरू हुई। निर्धारित समय पर अपने अपने घरो में लक्ष्मी जी का पूजा पाठ तथा हवन व प्रसाद वितरण किया गया। नगरीय क्षेत्र में मकानो पर झालर तथा फूल के माला से सजाया गया था और मिट्टी के द्वीप में सरसो या तिल्ली का तेल से जलाया गया। कही कही पर देशी घी से दीप जलाया गया। कार्तिक माह से अमवस्या के दिन ते्रता युग से दिपावली कर पर्व मनाये जाने के बाद सामने आई। किदवंती है कि भगवान रामचन्द्र लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद जब अयोध्या पहुंचे है तो दूसरे दिन अमवस्या दिन था और विजय के रूप और आगवानी में दीप जलाकर मर्यादा पुरूषो ाम रामचन्द्र का स्वागत जनता ने किया था। धार्मिक रूप से इस दिन दीप जलाकर लक्ष्मी जी का पूजन करने से धन-धान की बढ़ौतरी होती है जबकि गैर प्रांत पश्चिम बंगाल में इसी तिथि में महा काली का पूजा किया जाता है। लक्ष्मी पूजन के बाद मध्यरात्रि में तांत्रिको द्वारा पूजा पाठ कर अपने मंत्रो को जागृत करते है ऐसी धारणा है। दिपावली के दिन सामान्य जन से लेकर विशिष्ट जन तक किसी किसी न किसी रूप में अपने अपने देवी का पूजा पाठ कर प्रसन्न करने का एक असफल प्रयास किया जाता है जहा विद्यार्थी पठन कर सरस्वती को प्रथम दृष्टि में रखते है वही पर व्यवसायी लक्ष्मी जी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करते है। एक प्रकार से कहा जाये तो दिपावली का पर्व रोशनी का पर्व है और यह वह रोशनी है जो जिन्दगी में जगमगाती रही। इस पर्व के पिछे एक लंबा सा इतिहास है जिससे घर की साफ सफाई से लेकर नववस्त्र व नये बर्तन तक खरीद लिया जाता है और घर की गंदगियों की सफाई हो जाती है। धार्मिक रूप से देखा जाये तो जगह जगह हवन होने से वातावरण शुद्घ होता है और इसका वैज्ञानिक पहलू यह है कि साफ सफाई होने से कीड़े मकोड़े खत्म हो जाते है। वैज्ञानिक यह भी पहलू है कि सूर्य की परीक्रमा करते हुए पृथ्वी कुछ खास पड़ाव से होकर गुजरती है। जिसमें दो संक्रातिया और सपात आते है। सौर चन्द्र कलेन्डर के हिसाब से यह साल का तीसरा पड़ाव है सपात के बाद दिपावली पहली अमवस्या होती है। जगह जगह जहा दीप सजाया गया वही पर पटाखो की आवाज गुजती रही। सांय काल से लेकर रात्रि तक पुरा नगर जगमगाता रहा और इसी रात्रि में अराजकत्वो ने भी अपनी दिपावली मनाने की चकर में पूरी रात्रि जागते रहे और मंचले भी दाया बाया देख रहे थे कि कही से दिपावली मन जाये। इस तिथि में प्रेमी और प्रेमिका नही मिल पाये तो जमकर मोबाइल वार्ता शुरू रही। इस प्रकार देखा जाये तो गरीब से लेकर अमीर, छोटे से लेकर बड़े,साधक से लेकर संत, और सज्जन से लेकर दुर्जन तक दिपावली का लु त उठाये।
समधी ने ही कराइ थी हत्या
दहेज़ बना अभिशाप
जौनपुर। शिक्षक रमा कांत पाण्डेय की हत्या का खुलासा करने में जनपद पुलिस को दो ह ते बाद सफलता मिली। उत शिक्षक की हत्या २८ अटूबर को दिनदहाड़े इण्टर कालेज बेलवार के पास बाइक सवार बदमाशो ने किया था। हत्या के बाद बाइक सवार बदमाश असलहे को लहराते हुए भाग निकले थे। इस दर्दनाक हत्या को देखकर विद्यालय के छात्रो ने आधादर्जन बाइक फंूक डाली थी और घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस गाडिय़ों पर पथराव कर शीशा फोड़ा था उसके बाद शिक्षक संघ ने हत्यारो की गिर तारी के लिए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी पर दबाव बनाया था। इस घटना ने पुलिस को खुली चिनौती दी थी। श्री पाण्डेय सुजानगंज थाना क्षेत्र के तारापट्टïी बेलवार निवासी थे और गोहका इण्टर कालेज में शिक्षक थे। घटना के बाद पुलिस अधीक्ष ने कई थानेदारो व क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर पर्दाफाश करने की जिमेदारी दी। पुलिस दो बिन्दुओं पर जांच शुरू किया जिसमें प्रबंध तंत्र का विवाद व बेटी की शादी में दहेज कम देने का मामला सामने आया। थाने दारो की टीम व क्राइम ब्रांच हत्या की तह तक दिन प्रतिदिन बढ़ रहे थे और विगत दिन तत्कालीन थानाध्यक्ष को हटाकर संतोष दीक्षित को थानेदार पद पर नियुत किया। नवनियुत थानाध्यक्ष श्री दीक्षित व क्राइम ब्रांच मुखबीर की सूचना पर रामनगर तिराहे पर दो युवको को दबोच लिया और पूछ ताछ में दोनो युवको ने शिक्षक की हत्या में शामिल होना कबूल किया। श्री पाण्डेय कि पुत्री की शादी जनपद प्रतापगढ़ के कोतवालर पट्टïी अन्तर्गत बसौलीगांव में विशाल तिवारी पुत्र राधारमण के साथ हुई थी और गौवने के बाद दहेज को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने हो गये थे। इस प्रकरण में अदालत में मुकदमा भी विचाराधीन है । शिक्षक की हत्या उनके समधी राधारमण तिवारी की योजना के तहत हुई थी। जब पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफाश किया तो बुद्घि जीवियों ने कहा कि तत्कालीन थानाध्यक्ष को उसी समय हटाया गया होता तो मामले का पर्दाफाश उसी समय हो जाता। शिक्षक रमाकांत पाण्डेय जहा पेशे से शिक्षक थे वही पर वह समाजसेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। इनकी हत्या से दुखी होकर पूर्व विधान परिषद सदस्य व शिक्षक नेता प्रमोद मिश्र स्वमं उनके आवास पर जाकर परिजनो को सांत्वना दिया और जिलाधिकारी से मिलकर हत्या में शामिल आरोपियों की गिर तार करने की मांग किया था।जीप के धक्के से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल
मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कुवरपुर में चारपहिया वाहन की टकर से बाइक सवार युवक की मौत व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। पता चला है कि उत थाना क्षेत्र के शादीगंज उ ारी निवासी राजेश गौतम पुत्र सीताराम अपनी बाइक से घर आ रहा था और जब उत स्थान पर पहुंचा ता सामने से आ रही जीप ने उसे धका देते हुए भाग निकले जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत तथा पिछे बैठे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहा पर चिकित्सको ने राजेश को मृत घोषित कर दिया और दूसरे घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में रेफ र कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने क जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दु:खद घटना की सूचना पाकर घर पर कोहराम मच गया और दीपावली का रंग स्वत: फीका हो गया। मोहल्ला वासी एक एक कर मृतक के घर पहुंचने लगे और वहां की चिल्लाहट सुन कर आंखो से आंसू बहने लगे।
नाट्य विधा को पाठ्यक्रम से जोड़ा जाये सिकरारा
जौनपुर। स्थानी थाना क्षेत्र के कुरनी समाधगंज युवानाटक समिति के बैनर तले बूझ गयी दौलत की आग नाटक का मंथन किया गया। कार्यक्रम का शुभारभ मु य अतिथि वरिष्ठï कांग्रेस नेता डा० राकेश मिश्र मंगला ने फिता काटकर किया। उन्होंने ने कहा कि गांव गिराव में प्रतिभावो की कमी नही है जरूरत है उन्हें प्रशिक्षित कराने की। उन्होंने का कि जितने भी वरिष्ठï नाटक कार हुए है वह सब गांव के मिट्टी से पले बढ़े है। डा० मिश्रा ने कहा कि देश और प्रदेश कि सरकारो को शिक्षा में मूलभूत सुधारकर नाट्य विधा को उसमें जोर देना चाहिये ताकि ग्रामीणांचल के युवा आसानी से इस विधा से जुड़ सके। उत अवसर पर सरोज सिंह हरिश्चन्द्र सरोज,विवेक सिंह,दीपक मिश्रा,सुरेन्द्र विक्रम, डा० बिरेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।
घायल तीर्थयात्रियों का हो रहा है, उपचार जिला चिकित्सालय में
जौनपुर। सराय वाजा थाना क्षेत्र के जबटापुर में मंगलवार की रात्रि में पेड़ से टकराई तीर्थयात्रियों की बस से घायल लगभग ढाई दर्जन लोग जिलाचिकित्सालय में उपचार करा रहे है। जिसमें आठ लोग जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे है। ज्ञात य है कि मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र से करीब चार दर्जन लोग प्राइवेट बस से अबेड़कर नगर स्थित मखदूमशाह की दरगाह पर गये थे। और लौटते समय उत स्थान पर बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की तत्काल मौत हो गयी थी और चीख पुकार सुनकर अगल बगल के लोग पहुंच गये तथा जेसीबी के जरिये बस को निकाला गया। बाद में पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घायलो को एंबुलेंस के द्वारा जिला चिकित्सालय में भेजा गया जहां पर चिकित्सको ने सक्रियता बरतते हुए उपचार शुरू किया। उपचार कर रहे चिकित्सको कहना है कि घायल लोगो में आठ व्यतियों की हालत चिन्ताजनक है और अन्य सामान्य रूप से घायल हुए है।
Sunday, 8 November 2015
महा गठबंधन की प्रचंड जीत
लालू की पार्टी बानी नीतेश पांचवीं बार बनेंगे सीएम
पटना। बिहार विधानसभा चुनावों के परिणामों का इंतजार खत्म हुआ, जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई। इसी के साथ आने लगे हैं परिणामों के रुझान। शुरुआती रुझान में बढ़त बनाने वाला भाजपा गठबंधन लालू नीतीश के महागठबंधन से बुरी तरह पिछड़ गया है। इसके साथ ही साफ हो गया था कि नीतीश कुमार पांचवी बार मु यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले हैं। बिहार चुनाव में जदयू- राजद-कांग्रेस महागठबंधन को जबर्दस्त जीत हासिल होने जा रही है और वह दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है और भाजपा नीत गठबंधन को हाशिये पर छोड़ दिया है। इस चुनाव में दोनों गठबंधनों की प्रतिष्ठा और हित दांव पर लगे थे। अब तक 240 सीटों के लिए प्राप्त मतगणना के रूझानों में नीतीश नीत महागठबंधन 166 सीटों पर आगे चल रही है जो 122 के जादुई आंकड़े से काफी आगे है। जदयू अकेले 71 सीटों पर आगे चल रही है जबकि उसकी सहयोगी लालू प्रसाद की राजद 74 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 21 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। दूसरी ओर, भाजपा नीत राजग 66 सीटों पर आगे चल रही है। भाजपा 59 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि हम सेकुलर तीन सीट और रालोसपा और लोजपा दो-दो सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। सीपीआई माले तीन सीटों पर बढ़त बनाये हुए है जबकि निर्दलीय चार सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में पराजय को स्वीकार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के मु यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उनकी प्रभावशाली विजय के लिए बधाई दी और कहा कि उनका दल जनादेश का समान करता है। भाजपा के सहयोगी और लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन की जीत दरअसल राज्य में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता की ओर से मिली मंजूरी है। चिराग की पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजग को हुए भारी नुकसान की कई वजहें हैं और इनके विश्लेषण की जरूरत है। बिहार के मु यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के परिणामों में जदयू नीत महागठबंधन की जीत का रास्ता साफ होने के बाद बधाई दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का शुक्रिया अदा किया। नीतीश ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री की ओर से अभी फोन आया जिसमें मुझे बधाई दी गयी। धन्यवाद मोदीजी।Ó जदयू नीत महागठबंधन को आज आये परिणामों में बिहार विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिलने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने सोनिया और पश्चिम बंगाल की मु यमंत्री ममता बनर्जी का भी आभार व्यक्त किया। भाजपा के सहयोगी और लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन की जीत दरअसल राज्य में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता की ओर से मिली मंजूरी है।वो पांच आचोक हतियार, जिनसे लालू ने चीन ली मोदी की जीत
मोदी और शाह की विजयी जोड़ी भी हुई नाकाम
बिहार के नतीजों के बाद संभवत: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के राजनीतिक जीवन का आंकलन नए ? सिरे से किया जाए, जिसके दो हिस्से हों- पहला चारा घोटाले में जेल में जाने से पहले का और दूसरा उसके बाद का। सजाया ता लालू प्रसाद यादव ने जमानत पर बाहर आने के बाद अपनी राजनीतिक दिशा और दशा नए सिरे से तय की। कहते हैं सियासत में कामयाब वही होता है जो हवा का रुख भांपकर सियासी चाल चले...और बिहार चुनाव में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ये काम बखूबी किया। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद दाल, प्याज और खाने-पीने की चीजों पर महंगाई से लेकर काला धन मामले तक केंद्र सरकार की सुस्त चाल को लालू ने ठीक से समझा...और अपने मोहरे कुछ इस तरह बिठाए कि मोदी और शाह की विजयी जोड़ी भी उनसे पार नहीं पा सकी। बिहार में नीतीश के साथ मिलकर लालू ने मोदी को शुरुआत में ही ऐसी सियासी पटखनी दी कि मोदी लाख कोशिशों के बाद भी उठ नहीं पाए और बिहार ने एक बार फिर लालू को सियासत का शहंशाह मान लिया।छात्रों ने किआ चक्का जाम

छत से गिरने पर बालिका घायल
शाहगंज। सरपतहां थाना क्षेत्र के भुसौली गांव में छत पर खेल रही बालिका नीचे गिर पड़ी जिससे घायल हो गयी। घटना के बारे में बताया जाता है कि उत गांव निवासी जयसिंह की १२ वर्षीय पुत्री मुस्कान अपने छत पर खेल रही थी कि वह अचानक नीचे गिर पड़ी जिससे अचेत हो गयी। उसकी हालत को देखकर परिजन आनन फानन में उसे कस्बा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है।
ताला काट कर लाखों की चोरी
बरसठी। बरसठी थाना क्षेत्र के परियत गांव में एक ही परिवार के दो घरों में शनिवार की रात में अज्ञात चोरो ने घर का ताला तोड़कर कर जेवरात एव नगदी समेत तीन लाख रुपये का सामान उठा ले गये,मौके पर खोजी कु ो ने घर मे गया बरसठी पुलिस पता लगाने मे जुटे गई। जानकारी के अनुसार परियत गांव के श्रीरामसिह एव राजबहादूर सिंह का सटा पक्का मकान है,घर के सामने बरामदा मे सोये थे महिलाएं दूसरे घर मे सोयी थी चोर उसी का फायदा उठाकर घर मे लगा ताले को काटकर दोनों घरों मे रखा आधा दर्जन पेटी व अटैची उठाके ले गये घरों काट सामान तितर बितर कर दिये, अटैची एव पेटी घरों से कुछ दूर टूटी हालत में मिली उसमें रखा रकम पैसा गायब था ,गृह स्वामी के अनुसार दोनो घरो मे कुल ढाई लाख काट जेवर ,हार चैन ,झुमका तथा तथा पांच हजार रुपया व कपड़ा था, मौके पर डाग स्वायड की टीम कु ाा की निसानदेही पर परियत निवासी काजू पाठक के घरों मे गई वहा से राजापुर गांव तक गई लेकिन कोई सामान नहीं मिला। काजू पाठक के घरों कु ाा इससे दो वर्ष पूर्व वकील खान के यहा चोरी मे घरों गया था और वहा से रकम बरामद करवाया।
गरीबों के लिए कंबल वितरण कैंप का किआ आयोजन

प्रशिक्षु अधिकारिओं द्वारा जिला अधिकारी की प्रदान किया स्मृतिचिन्ह

जनपद में धारा 144 लागू
जौनपुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट रजनीश चन्द्र ने बताया कि जिले में ़ित्रस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2015 की प्रक्रिया आरभ हो गयी है तथा आगामी विभिन्न त्योहारों को देखते हुए 12 दिसबर 2015 तक पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है। इसका उल्लंघन भा0दं0सं0 की धारा 188 के तहत दण्डनीय अपराध होगा।
विधिक सेवा दिवस 9 को
जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव कुमार पालीवाल ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश लुकमानुल हक की अध्यक्षता में विधिक सेवा दिवस 9 को अपरान्ह 4 बजे दीवानी न्यायालय के सभागार कक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने मीडिया से कवरेज करने का अनुरोध किया है।
Friday, 6 November 2015
CBI- इंस्पेक्टर की गिरफ्त में छोटा राजन
कोर्ट में पेश करने और मेडिकल चेकउप की प्रक्रिया जारी

मोदी के कश्मीर दौरे से सबकी जान सांसत में
लश्करे तैयबा के कमांडर अबू कासिम की मौत का बदला लेने की फ़िराक़ में आतंकी
"पी एम मोदी के कश्मीर दौरे
से वहां पर सुरक्षा तगड़ी कर दी
गई है. वहां पर दहशत का माहोल"
-श्रीनगर
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले पूरी ज मू कश्मीर रियासत में अजीब सी दहशत का माहौल है। सुरक्षा प्रबंधों के नाम पर आम नागरिकों को तंग करने का सिलसिला तेजी पकड़ता जा रहा था। दरअसल, सुरक्षाबल कोई कोर कसर सुरक्षा के मामले में छोडऩे को इसलिए राजी नहीं थे योंकि मिलने वाली खबरें कहती थीं कि आतंकी गुट लश्करे तैयबा अपने कमांडर अबू कासिम की मौत का बदला लेने की फिराक में है और प्रधानमंत्री का दौरा उसका निशाना बन सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार की रैली से पहले यहां सुरक्षा के पुता इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षाबल के जवान शहर के सभी प्रवेश और निकासी बिंदुओं पर कड़ी चौकसी रख रहे हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी के आगमन के पहले आतंकियों के शहर में हथियार या विस्फोटक सामग्री लाने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए र्शीनगर शहर में सभी वाहनों की तलाशी के लिए विभिन्न स्थानों पर नाके बनाए गए हैं।शेर-ए-कश्मीर स्टेडिय ममें एसपीजी
प्रधानमंत्री के रैली स्थल शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम को विशेष सुरक्षा दस्ते (एसपीजी) ने एक तरह से दुर्ग में त दील कर दिया है और इसकी सुरक्षा के लिए भीतर और बाहर भारी संया में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। स्टेडियम के अंदर और बाहर लोगों के आवागमन पर नजर रखने के उद्देश्य से बहुत से सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि बहुत से सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा बलों के वाहनों की छतों पर भी लगाए गए हैं।बुलेट प्रूफ कारें गुरुवार को ज मू पहुंची
प्रधानमंत्री की कश्मीर यात्रा के मद्देनजर कई बुलेट प्रूफ कारें गुरुवार को ज मू पहुंचीं। इनमें विशिष्ट रूप से निर्मित एक बीएमड ल्यू कार भी शामिल है। पीएम शनिवार को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया कि राज्य की शीतकालीन राजधानी ज मू पहुंचने वाले वाहनों में कई सघन चिकित्सा एंबुलेंस भी शामिल हैं।इजरायल नहीं जाएंगे मोदी
नेतान्याहू की भारत यात्रा का इंतजार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले साल होने वाली बहुप्रतिक्षीत इजरायल यात्रा में थोड़ी देरी के संकेत मिले हैं। समझा जा रहा है वह अगले कुछ महीनों में भारत आ सकते हैं। बताया जाता है कि उनकी इस यात्रा के बाद ही दोनों देश पीएम मोदी की बहुप्रतिक्षीत तेल अवीव यात्रा को लेकर आगे विचार करेंगे. राजनयिक सूत्रों का कहना है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू पीएम मोदी की इजरायल यात्रा से पहले भारत आने की इच्छा रखते हैं। हालांकि, इस ओर अभी तक कोई आधिकारिक या औपचारिक बात नहीं हुई है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी हाल की इजरायल यात्रा के दौरान नेतान्याहू को भारत आने का एक औपचारिक निमंत्रण दिया है। भारत इस ओर इजरायल के जवाब का इंतजार कर रहा है। कि पीएम इस ओर किसी जल्दबाजी में नहीं हैं और बहुत संभव है कि उनकी यह यात्रा इजरायली राष्ट्रपति रियूवेन रिवलीन या समकक्ष बेंजामिन नेतान्याहू की भारत यात्रा के बाद हो. इस ओर अभी तारीखों की पुष्टि भी नहीं की गई है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अभी रिवलीन की यात्रा को लेकर तारीख तय किया जा रहा है।चुनावों की गणना मेें धांधली के आरोपों को मिला बल
सराय रूस्तम रोड पर स्थित पंचायती मन्दिर के पीछे झाडिय़ों में मिले मत-पत्र
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर विकास क्षेत्र के लिए विगत 1 नवम्बर को जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए हुई मतगणना मेें हारे प्रत्याशियों द्वारा लगाये जा रहे मतगणना में व्यापक पैमाने पर धांधली किये जाने के आरोपों को उस वक्त और बल मिल गया जब शुक्रवार को गणना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर ही सरायरूस्तम रोड पर स्थित पंचायती मन्दिर के पीछे झांड़ में फेके विकासखण्ड के वार्ड संख्या 90 ग्राम महेन्द्रू बूथ संख्या 182 के चुनाव निशान ‘‘आदमी और अलाव‘‘ पर मोहर लगे लगभग 150 मतपत्र फेके जाने की जानकारी लोगों को हुई। देखते ही देखते वहॉ तमाशबीनों की भारी भीड़ इक_ा हो गयी। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर गणना कार्य के प्रभारी रहे निर्वाचन अधिकारी मदनमोहनकान्त ओझा ने बताया कि गणनाकार्य पूर्ण हो जाने के बाद मतपत्रों को ब्लाककर्मियों की सुपुर्दगी में दे दिया जाता है।उन मतपत्रों की गणना के पश्चात हमारी कोई जिम्मेदारी नही होती है। बहरहाल मामला चाहे जो कुछ भी हो इस प्रकार से आवश्यक सरकारी दस्तावेज मतपत्र का झांड़ी में मिलने से तमाम हारे प्रत्याशियों द्वारा मतगणना कार्य में प्रत्याशी विशेष के पक्ष में धांधली किये जाने के आरोपो को जहॉ बल मिला है वही एक-दो वोट से हारे प्रत्याशी भी इस धांधली को नही पचा पा रहें है।
भटकती भैस ने दिया बच्चा
खुटहन। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोमती नदी के किनारे स्थित भरसरा गांव में भटकती भैस मिली जिसे जयहिन्द यादव ने बांध लिया था। और प्रात:काल उसने बच्चे का जन्म दिया। श्री यादव ने भटकती भैस की सूचना थानाध्यक्ष को दिया और थाने के माध्यम से गायब हुई भैसो के मालिको को अवगत कराया गया। इसकी कीमत बाजार भाव में लगभग ७०,८० हजार रूपये आका गया है।
हवन आयोजित
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय बाजार में गायत्री परिवार के सौजन से ५१ कुण्डली यज्ञ का हवन विद्वान ब्राह्म्ण द्वारा कराया गया। हवन से पर्यावरण शुद्घ होता है और धार्मिक मान्यता के अनुसार इससे अनुष्ठïान में वृद्घि होती है। गायत्री परिवार जगह जगह पर ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन जनहित में करता है। उक्त अवसर पर मलय तिवारी,अनिल कुमार सिंह,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
महागठबंधन क्लीन स्वीप करेगा: लालू
नई दिल्ली। लालू यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन क्लीन स्वीप करेगा। बिहार की जनता बहुत समझदार है और चुनाव में वह महागठबंधन को भारी बहुमत दिलाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कृत्यों से देश को विभाजित कर देंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के गोमांस के बारे में दिए गए बयान के बाद उनका सिर काटकर फुटबाल बना देने संबंधी एक भाजपा नेता की धमकी का जिक्र करते हुए राजद अध्यक्ष ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि उनके इरादे क्या हैं।
नेपाल की नाकेबंदी नहीं की: भारत
नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को इस बात को फिर से दोहराया कि उसने नेपाल सामान ले जाने वाले वाहनों पर किसी तरह की नाकेबंदी नहीं थोपी हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे एक बार फिर साफ शब्दों में कहने दीजिए कि भारत की तरफ से कोई नाकेबंदी नहीं है। उन्होंने कहा, रोजाना बड़ी संख्या में व्यावसायिक वाहन नेपाल जा रहे हैं। 3 नवंबर को 271 और 2 नवंबर को 308 वाहन नेपाल गए। उन्होंने कहा कि हमसे जितना अधिक संभव बन पड़ रहा है उतना अधिक सामान नेपाल भेज रहे हैं। समस्या यह है कि भारत-नेपाल के बीच व्यापार का मुख्य रास्ता, रक्सौल-बीरगंज लगातार बाधित है
बोलेरो पलटने से महिला घायल
शाहगंज जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज मोहल्ला निवासी एक महिला की बोलेरो पलटने से गंभीर चोटे आई। उक्त मोहल्ला निवासी रफीबुल निशा पत्नी हबीबुल्ला प्रात:काल बोलेरो गाड़ी से जौनपुर जा रहे थे,जब वह सरायख्वाजा स्थित पेट्रोल टंकी के पास पहुंचे तो अचानक ब्रेक फेल होने से वाहन पलट गया जिससे उसमे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना को देखकर अगल बगल के लोग वहां पहुंच गये तथा परिवार वालो को सूचना दिया। सूचना पाते ही परिजन और मोहल्ले के कई लोग घटना स्थल पहुंच गये तथा घायल महिला को कस्बा स्थित निजी चिकित्सालय मेंं भर्ती कराया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सको का मानना है कि घायल महिला खतरे बाहर है।
बिजली की अबाध गति से आपूर्ति
खुटहन। नियोजन व ऊर्जा राज्य मंत्री शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई के जनपद आगमन की भनक लगते ही उनके विधान सभाई क्षेत्र में लगातार विद्युत आपूर्ति अबाध गति से जारी है। पांच नवम्बर को प्रात:काल जब मंत्री जी जनपद के सीमा में प्रवेश किये उसी समय से समाचार लिखे जाने तक यहा पर बराबर बिजली मिल रही है और कोई कटौती नही हुई। विभागीय मंत्री होने के कारण गृह जनपद को बरियता क्रम में रखे जाने की परम्परा रही है जिसके तहत आपूर्ति व्यवस्था में कोई ब्यवधान उत्पन्न नही हुआ। इतना ही नही इसका लाभ पूरे जनपद को मिलना चाहिये। यहां पर विद्युत कटौती से ग्रामीणांचल ही नही अपितु नगर वासी भी त्रस्त थे।
ऑनर किलिंग : पिता ने की बेटी व उसके प्रेमी की हत्या
अरेराज/मलाही। पूर्वी चंपारण जिले के बड़हरवा गांव में गुरुवार की देर रात एक पिता ने अपनी पुत्री और उसके प्रेमी को गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लडक़ी के घर से दोनों शवों को बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारे पिता राजन प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है। उसने हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार मामला ऑनर किलिंग का है। गुरुवार की रात लडक़ी के कमरे में उसका प्रेमी पहुंचा था। दोनों को एक साथ देखने के बाद लडक़ी के पिता ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस यह पता करने में जुटी है कि दोनों की गला घोंट कर हत्या करने में और कौन कौन लोग शामिल थे।
Thursday, 5 November 2015
ट्रेक्टर के धक्के से एक की मौत दूसरा घायल
शाहगंज। आजमगढ़ जनपद के माहुल बाजार में ट्र टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक युवक की तत्काल मौत तथा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पता चला है कि उ त जिले के पवई थाना अन्तर्गत सदुलापुर गांव निवासी अदुल कयूम पुत्र अदुल रशीद बाइक पर अनीश अहमद को बैठाकर अबारी गया था और वहां से घर की ओर चला जब वह उ त स्थान पर पहुंचा तो सामने से आ रहा ट्रै टर ने ध का मार दिया जिससे बाइक पलट गयी और दोनो लोग गिर पड़े। अगल बगल के लोग जब वहां पहुंचे तो अनीश की तत्काल मौत हो गयी थी तथा दूसरा कराह रहा था। मौजूद राहगीरो ने मोबाइल के जरिये परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचकर घायल को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है। तथा इस दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब मृतक के घर मौत की खबर पहुंची तो वहां पर कोहराम मच गया और एक दूसरे को पकड़कर आपस में रोने बिलखने लगे। गांव के लोग वहां पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सभाल रहे थे और उन्हें सांत्वना दे रहे थे। पूरे गांव में मातम का माहौल छाया है। बिरादरी के लोग शव आने का इंतजार कर रहे है ताकि अग्रिम कार्यवाही हो सके।
बाइक भिड़ंत में बाइक सवार घायल
शाहगंज। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रजीयाना मोहल्ला (अहमद नगर) जीसान पुत्र मो०शाहिद बाइक से कस्बे में गया था और सामने से आ रही बाइक ने उसे ट कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना को देखकर अगल बगल के लोग वहां पहुंच गये और घर वालो को सूचना दिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार चल रहा है।जनपद सीमा पर राज्यमंत्री का हुआ जोरदार झगड़ा

प्रधानमंत्री ने लौन्चा की गोल्ड बॉन्ड समेत तीन योजनाएं

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने कहा, यह स्कीम महिला सशक्तिकरण के दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है योंकि सोना महिला की ताकत का विषय होता है. हम अ सर देखते है कि महिलाओं के नाम कुछ नहीं होता है घर, कार जैसी चीजें पति या बेटे के नाम होती है लेकिन अब महिलाओं के लिए ये स्कीम कारगर साबित होगी।
लॉन्च हुआ अशोक चक्र और महात्मा गांधी वाला सिक्का
प्रधानमंत्री ने पहला ऐसा सोने का सिक्का और बुलियन जारी किया जिस पर राष्ट्रीय चिन्ह अशोक चक्र और महात्मा गांधी का चित्र अंकित है. भारत ने सोने की खपत के मामले में इस साल अब तक 562 टन सोना खरीदकर सोने के सबसे बड़े खरीदार देश के तौर पर चीन को पीछे छोड़ दिया. भारत में 20,000 टन सोना बेकार पड़ा है, सोना महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण पहलू है।
बेकार पड़े सोने को बैंकिंग प्रणाली में लाना है मकसद
स्वर्ण मौद्रीकरण योजना (जीएमएस) 2015, मौजूदा स्वर्ण जमा योजना, 1999 का स्थान लेगी. हालांकि स्वर्ण जमा योजना के तहत बकाया जमा को उसकी परिपक्वता अवधि तक चलाने की अनुमति होगी. सरकार ने सितंबर में जीएमएस को मंजूरी दी थी। इसका मकसद बेकार पड़े 5,40,000 करोड़ रुपये के 20,000 टन सोने के एक हिस्से को बैंकिंग प्रणाली में लाना है।
स्वर्ण मुद्रा 5 और 10 ग्राम में उपल ध
शुरुआत में भारत स्वर्ण मुद्रा 5 और 10 ग्राम में उपल ध होंगे. 20 ग्राम की बट्टी उपल ध होगी. एमएमटीसी के आउटलेट्स के जरिए 5 ग्राम के 15,000 सिक्के, 10 ग्राम के 20,000 सिक्के और 3,750 स्वर्ण बट्टियां उपल ध होंगी। विद्यार्थी परिषद के पदाअधिकारी
जौनपुर । विद्यार्थी परिषद का प्रांत अधिवेशन सपन्न हो गया। इसमें डा.राजेंद्र प्रसाद तिवारी प्रांत अध्यक्ष, देवेंद्र सिंह प्रांत मंत्री निर्वाचित हुए। इसमें जिले के तीन कार्यकर्ताओं को स्थान मिला। विभाग प्रमुख डा.अजय कुमार दुबे प्रांत उपाध्यक्ष, आलोक रंजन श्रीवास्तव एवं अंकित शु ला को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। विभाग संयोजक रमेश यादव व जिला प्रमुख डा.एचसी पुरोहित ने कहा कि जिले के तीन कार्यकर्ताओं को प्रांत कार्यकारिणी में स्थान मिला है।
डीएम और एसपी का अधिवक्ताओं ने किया घेराव
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिव ता सैकड़ो की सं या में परिचर से राज्यसरकार वह पुलिस प्रशासन के विरूद्घ नारे बाजी करते हुए कले ट्रेट की ओर चल दिये और परिसर में पहुंचने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार नारे बाजी कर धरना प्रदर्शन किया जहा पर कले ट्रेट अधिव ता समिति के सदस्यो व अधिव ताओं ने सुर में सुर मिलाया। इसके बाद संघ और समिति के पदाधिकारियों व वकीलो ने जिलाधिकारी से मिलकर मृतक अधिव ता साथी रामसूचित यादव के मु य आरोपियों की गिर तारी करने में असफल पुलिस के विरूद्घ अपनी भड़ास निकाले । इसके बाद अधिव ताओं का दल पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर गया जहां पर एसपी और वकीलो में नोक झोक के साथ वार्ता हुई। अधिव ता श्री यादव मौत के बाद से दीवानी न्यायालय के अधिव ता उबाल पर है और लगातार न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे है। दो दिन पहले अधिव ताओं ने जिला जेल के वाहन जिस पर कैदी बैठे थे उससे कैदियो को निकलने भी नही दिय था। दूसरे दिन जेल से बंदियो का कोई वाहन न्यायालय नही भेजा गया। संघ की ओर से अध्यक्ष सतेन्द्र बहादुर सिंह,मंत्री जयप्रकाश सिंह,डीपी सिंह,ब्रजनाथ पाठक,प्रेमनाथ पाठक,सुभाषा यादव,अदुलसलाम,रमेश चन्द्रपाल,शतेन्द्र चतुर्वेदी संतोष सोनकर राकेश मिश्र, सहंशाह रिज़वी हरी नाथ, यादव,प्रदीप त्रिपाठी, मनोज चौधरी,हंशराज,यूपी सिंह,आदि लोग थे।
कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
जौनपुर। जिला कांग्रेस पाटी द्वारा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह के नितृत्व में कले ट्रेट परिसर में अपने सहयोगियों एवमं कार्यकर्ता के साथ देश में बढ़ रही मंहगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना किया और सभा किया। धरने में बोलते हुए व ताओं ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में दाल ४० रूपये किलो था तब इन्ही भाजपाईयों ने संसद को चलने में बार बार योधान उत्पन्न किया लेकिन इसी भाजपा के कार्यकाल में दाल दो सौ रूपये किलो हो जाने पर भी सरकार चुप बैठी है। लगातार दाल,तेल,चावल,आदि तमाम अनाजो के दाम बढ़ते जा रहे है लेकिन सरकार के कान में जूं नही रेंग रही है। धरना को छोटेलाल,अखिलेश श्रीवास्तव, नेयाज शाहिर,राकेश उपाध्याय, हुकुम सिंह, शिवबहादुर सिं आदि ने सबोधित किया।
बोलेरो के चपेट आने से युवक घायल
शाहगंज। सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कस्बा में चौराहा पर बोलेरो के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। विवरण के अनुसार उ त क्षेत्र के परैला गांव निवासी रूपराज पुत्र बैजनाथ कस्बे तेरहवी का सामान लेने गया था और जब वह चौराहे पर पहुंचा तो सामने से आ रही बोलेरो ने ध का मार दिया जिससे वह गीर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। अगल बगल के लोगों ने घायल युवक को एक दुकान पर बैठाकर परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर पहुंचे लोग आनन फानन में उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है। ज्ञातय है कि घायल युवक के चाचा की मृत्यु हो गयी थी और बाजार से आवश्यक सामान लेने गया था। यह एक संयोग है कि एक तरफ चाचा के त्रयोदशाह का कार्यक्रम है दूसरी तरफ उसका भतीजा निजी चिकित्सालय में जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। दूसरी तरफ दुर्घटना होने के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला जिसे पुलिस ने अपने कजे में ले लिया है।
जन्दगी और मौत से जुझ रहा है प्रत्याशी पति
शाहगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सपन्न होने के बाद अब अपने विरोधियो को कुचलने का प्रयास शुरू हो गया है। शाहगंज क्षेत्र से जिला पंचायत की चुनाव लड़ी जोखना देवी के पति इन्द्रजीत राजभर की बुरी तरह पिटाई रात्रि में उनके विरोधियों ने कर दी और उनपर गोली भी चलाई जो कनपट्टी के पास से आगे निकल गयी। घायलावस्था में परिजनो ने उसे राजकीयपुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया और पुलिस को लिखित तहरीर दिया। चिकित्सको ने श्री राजभर की हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। ज्ञातय है कि सबरहद निवासी जोखना देवी वार्ड नं० ७ से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव लड़ी थी जिसे बैठने के लिए कई अन्य प्रत्याशियों ने दबाव बनाया था किन्तु वह अन्तत: चुनाव लड़ी थी। चुनाव लडऩे से कुछ प्रत्याशियों का राजनैतिक नुकसान हुआ जिससे उनके पति पर कट्टे से हमला किया गया ऐसा आरोप उनकी पत्नी ने लगाया है।
देर रात तक चला शराबीओं का तांडव
जौनपुर। खेतासराय जिला महिला चिकित्सालय की घटना शराब के नशे में धुत एक शराबी ने जमकर उत्पात मचाया ।भर्ती कच्छ के सामने जहाँ पेशाब किया वहीँ एक लड़की से छेडख़ानी का भी प्रयाश किया ।घटना महिला चिकित्सालय बुधवार की देर रात्रि की है। रात्रि टहलते घूमते एक शराबी कहीं से आया और भर्ती कच्छ के सामने कुर्सी पर बैठ गया ।नशे में धुत झूमते हुए वह वहीँ सामने पेशाब किया जिसका लोगों ने विरोध किया इसके कुछ देर बाद ही वहां से गुजर रही एक लड़की से छेडख़ानी का प्रयास किया जिसपर उसकी माँ ने कड़ा बिरोध किया तो वह कुर्सी पर जा बैठा ।कुछ लोगों ने पुलिस को बुलाकर उसे बाहर कराया देर रात्रि वह अपने एक और साथी को लेकर सीधे 2ठ्ठस्र लोर पर प्राइवेट वार्ड के बरामदे में सोने गया जहाँ चद्दर बिछा कर लेट कर गाली देता रहा ।जिस पर लोगो ने विरोध तो किया लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकाला । कुछ देर बाद दोनों सोये तो एक होमगार्ड उक्त वार्ड के बंद गेट को पैरों के तेज प्रहार से खोलने का प्रयाश किया तो काफी तेज आवाज से सभी मरीज बाहर आकर झांकने लगे पूछताछ में उक्त होमगार्ड ने बताया की मै मुलजिम लेकर आया हूँ भर्ती है ड्यूटी पर हूँ किसी ने अंदर से बंद कर दिया था इसलिए ऐसा करना पड़ा ।जो भी हो जहां दोनों के उत्पात से मरीज रातभर सो नहीं पाये वहीँ अस्पताल का कोई भी जिमेदार मौके पर नहीं पहुंचा ऐसे में किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है।
Wednesday, 4 November 2015
ज्वालामुखी विस्फोट ने टाली छोटा राजन की देश वापसी
चार्टर प्लेन से लाया जाएगा भारत
मारूती वैन से बाइक सवार घायल
युवती ने खाया जहर
जौनपुर। जिले के मछलीशहर कोतवाली के अन्तर्गत कटाहित घास ने एक युवती ने घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ खा लिया। बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी श्री मती बानू पत्नी लतीफ घर पर किसी बात को लेकर नोक झोक हुई और रात्रि में जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह होने पर जब वह नही उठी तो परिजनो ने उसकी हालत देखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गये जहां पर चिकित्सको ने बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
पुन: मतदान काराया जाय
जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हुई धांधली के विरोध में व पुन:मतदान कराने के सम्बन्ध में मुफ्तीगंज विकास खण्ड के बेलाव निवासी रामभरोस यादव ने जिलानिर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौपा है। उनका आरोप है कि जिला पंचायत वार्ड सं,७६ से चुनाव लड़ा और कटेहरी बूथ प्रथम व द्वितीय को मिलाकर कुल पड़े मतो से दो सौ वोट अधिक पाया गया जिसकी शिकायत उस समय आरो से लेकर उपजिला निर्वाचनधिकारी तक किया गया था किन्तु इस पर कोई कार्यवाही नही हुई। श्री यादव का आरोप है कि मत पेटिका में फर्जी ढंग से वोट डाला गया था जिसकी जांच कर पुन: चुनाव कराई जाये। उक्त अवसर पर अरूण सिंह,रमेश सिंह,दोनो प्रत्याशी भी मौजूद थे।
छात्र संघ का चुनाव करने की मांग
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय के छात्रों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर जा कर विद्यालय में चुनाव जल्द कराना ने के लिए ज्ञापन सौंपा उक्त विद्यालय के कृषि संकाय के बीएसी० तृतीय वर्ष के छात्रों ने कहा कालेज प्रशासन के लापरवाही के कारण आजतक चुनाव का निर्धारण नही किया गया। छात्रो के बार बार दबाव बनाने के बाद भी कालेज प्रशासन जिला प्रशासन को दोषी बना रहा है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन ग्राम पंचायत चुनाव के कारण सुरक्षा व्यवस्था देने में असमर्थ है जबकि काशी विद्यापीठ वाराणसी का चुनाव को घोषीत कर दिया गया है। छात्र संघ चुनाव अपने नियमित तिथि से ना होने से छात्र छात्राओं को परेशानियों को सामना कर पड़ रहा है। नियमित कक्षाये संचालित रूप से नही हो पा रही है। और छात्र नेता आर्थिक रूप से कमजोर हा रहे है। जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित। प्रवीण सिंह, शैलेन्द्र सिंह,द्विवाशु सिंह, अभिनाश, सुशील, रोहित, अनुप, आदि मौजूद रहें।
Tuesday, 3 November 2015
अक्षरधाम मन्दिर को बम से उड़ने की धमकी
गुजरात में हर मंदिरों पर मंडरा रहा है आतंकी खतरा
गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर और वड़ताल के स्वा
खुल्ला रेट एक स्कार्पिओ 10 लाख रूपए
जीत के साथ ही शुरू हुई हार्स ट्रेडिंग
अब होगा धनबल बाहुबल का खेलजौनपुर। बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य चुनाव का परिणाम घोषित होते ही लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुणा-गणित और जोर आजमाइश का खेल शुरू हो गया है। पंचायत चुनावों की सियासत की जमीनी हकीकत की समझ रखने वालों का साफ कहना है कि धनबल और बाहुबल का असल खेल तो अब शुरू होगा। धनबल और बाहुबल से जो मजबूत रहेगा, लॉक और जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कमान उसी के हाथ आएगी। वहीं, सोमवार शाम से ही लॉक प्रमुख पद के दावेदारों की ओर से बीडीसी को दो से चार लाख रुपये और जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदारों की ओर से सदस्यों को 10 से 15 लाख रुपये और एक स्कार्पियो का आफर दिए जाने की बात राजनीतिक हलकों में प्रमुखता से सामने आने लगी। हालांकि इसकी भनक पुलिस और प्रशासन को भी लगी है। प्रशासन इसका मुकमल इंतजाम करने में जुटा है कि लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में धनबल और बाहुबल हावी न होने पाए। बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य चुनाव की मतगणना की तस्वीर साफ होते ही लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जोड़तोड़ शुरू हो गई है। दावेदार अपना समीकरण बैठाने में जुट गए हैं। हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष और जिले की इकीस क्षेत्र पंचायतों में लॉक प्रमुख पद की दावेदारी पर अभी समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अपने पो नहीं खोले हैं। मगर, सोमवार की शाम से ही लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष पद का खुद को दावेदार समझने वालों ने दूसरे बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों से बातचीत शुरू कर दी। प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से यह संदेश भी भिजवाया जाने लगा कि 'समर्थन दीजिए और सबसे ऊंची रकम लीजिए'। नाम न छापने की शर्त पर इसकी पुष्टि सोमवार की देर शाम कई बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों ने की। वहीं, इन सबके बीच गंवई राजनीति का खुद को धुरंधर मानने वाले भी अपनी ठौर तलाश रहे हैं कि कहीं उनकी मदद या सलाह काम आ जाए और इस 'धनवर्षा' में उन्हें भी कुछ मिल जाए।
संघ और समिति के अधिवक्ताओं ने किया रोष प्रदर्शन
जौनपुर। दिवानी
अधिवक्ताओं राम सूचित यादव के सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर संघ ने
मंगलवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर जोरदार धरना प्रर्दशन किया। अधिवक्ताओं
ने जिला कारागार से पेशी पर आये कै दियों के वाहन को रोक कर अपना विरोध प्रकट
किया। और लगातार हो-हल्ला जारी रहा। सुरक्षा की दृष्टिï से न्यायालय परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दी गई
थी। संध के अध्यक्ष सत्येन्द्र बहादुर सिंह व मंत्री जयप्रकाश सिंह ने अपनी पूरे
संघ के साथ इस बात पर अडिग रहे कि जब-तक मृतक अधिवक्ता के सभी अभियुक्तों की
गिरफ्तारी नहीं होती तब-तक न्यायिक कार्य का बहिष्कार का आन्दोलन जारी रहेगा। दूसरे ओर
कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर अविलम्ब
हत्यारोपीत अभियुतों की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेंटम दिया। अन्यथा की स्थिति
में अधिवक्ता समिति आर-पार की लड़ाई लडऩे को तैयार है उक्त अवसर पर पूर्व अध्यक्ष
पं0 यतीन्द्रनाथ त्रिपाठी,
विजय प्रताप सिंह, अध्यक्ष यूपी सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
नेपाल को भारत ने दिया जवाब
काठमांडो/ नई
दिल्ली। नेपाल के साथ लगे तीन सीमा व्यापार स्थलों को बंद किए जाने की खबरों के
बीच भारत ने आज कहा कि इनमें से किसी को भी बंद नहीं किया गया है। सशस्त्र सीमा बल
(एसएसबी) के महानिदेशक बीडी शर्मा ने बताया कि हमने किसी सीमा स्थल को बंद करने के
लिए अपनी फील्ड यूनिट को किसी तरह का निर्देश नहीं दिया है।
हमारी ओर से किसी
स्थल को बंद नहीं किया गया है। नेपाल से आई खबरों में कहा गया है कि भारत ने नेपाल
की सीमा से लगे तीन सीमा व्यापार स्थलों को बंद कर दिया है तथा अन्य क्रॉसिंग पर
आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। यह कथित कदम
मधेसी आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में एक भारतीय नागरिक के मारे जाने के बाद
उठाया गया। शर्मा ने कहा कि दूसरी तरफ हिंसा की खबरें आती रही हैं और हमारा मानना
है कि नेपाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण वाहनों की आवाजाही तथा दूसरे
यातायात प्रभावित हुए हैं। एसएसबी नेपाल के
साथ लगी 1,751 किलोमीटर की सीमा की रखवाली करता है।
तहसील दिवस में मात्र एक शिकायती पत्र का निस्तारण
शाहगंज। तहसील
परिसर में उपजिलाधिकारी आर०के०गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया
गया। जहां पर दूर दराज से आये ६ लोगों ने शिकायत पत्र दिया जिसमें से मात्र एक
शिकायती पत्र का निस्तारण हो सका। अन्य शिकायती पत्रो का संबंधित विभागों को अग्रसारित कर त्वरित कार्यवाही का निर्देश
दिया गया। उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी माया राम वर्मा ,तहसील दार रमाकांत,नायत तहसील दार,के अलावा कोतवाल मंजय सिंह ,थानाध्यक्ष खेतासराय, सरायख्वाजा, खुटहन, व सरपतहा मौजूद थे।तहसील दिवस देखने
से लग रहा था कि कोई कार्यवाही असम्भव है क्योंकि उपस्थित लोग चुनाव के बाद अस्त
व्यस्त रहे।
अपनी बात के समर्थन में उन्होंने एक फोटो भी शेर की थी।
यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष को हटाने का आदेश जारी
लखनऊ। यूपी में
उच्च शक्षिा विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने उच्चतर शक्षिा सेवा आयोग के
अध्यक्ष एवं तीन सदस्यों को हटाने का आदेश सोमवार को जारी कर दिया। इस तरह प्रदेश
सरकार ने हाईकोर्ट का फैसला स्वीकार कर लिया। अब इन पदों पर नए सिरे से नियुक्ति
की प्रक्रिया शुरू होगी। हाईकोर्ट के फैसले पर गहन मंथन और न्याय विभाग की राय
प्राप्त करने के बाद विभाग ने यह नर्णिय लिया। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में आयोग के
अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त आईएएस लाल बिहारी पांडेय और सदस्य के तीन पदों पर डॉ.
रामवीर यादव, डॉ. रुदल यादव व
डॉ. एके सिंह की नियुक्ति के आदेश को इस आधार पर निरस्त कर दिया था। कि वे इन पदों के
लिए अपेक्षित अर्हता नहीं रखते।
मोदी की बलात्कारी बाबा के साथ फोटो रिलीज
पूछा- क्या करने गए थे आसाराम के पास?
नई दिल्ली।
जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने पीएम मोदी की शंकराचार्य, सत्य साईं बाबा, श्री श्री रवि शंकर, बाबा रामदेव,
आसाराम और दिगंबर जैन मुनियों के साथ फोटो जारी
कर कहा कि नमो मंत्र-तंत्र में विश्वास करते हैं, लेकिन आरोप नीतीश कुमार पर लगाते हैं।
पीएम मोदी पर
निशाना साधते हुए कहा कि वह तंत्र-मंत्र की बात कर लालू और नीतीश को बदनाम कर रहे
हैं। अब आसाराम जैसे बलात्कारी बाबा के साथ भजन-कीर्तन करने का वीडियो सामने आने
पर खुद जवाब दें कि वो उनके साथ क्या कर रहे हैं? जेडीयू नेता ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शख्स
कहता हो कि मैं अंगूठी पहनता। वो ज्योतिष से हाथ दिखा रहा है, तो क्या ये तंत्र-मंत्र नहीं है। बता दें कि
रविवार को ज्योतिषी बेजन दारुवाला ने दावा किया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी का हाथ देखा था।
प्रतिरक्षण कार्यक्रम इन्द्रधनुष को सफल बनाने की बनी रूप रेखा
जौनपुर। मुख्य
चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार
यादव की अध्यक्षता में मिशन इन्द्रधनुष द्वितीय फेज डी0टी0एफ0 की बैठक कलेक्टे्रट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिसमें उन्होंने चिकित्साधिकारियों को बताया कि 4 से 7 तथा 13 से 15 नवम्बर तक जिले में मिशन इन्द्रधनुष
अभियान चलाया जायेगा। जिसमें नवजात शिशु से 2 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान
में नये व छूटे हुये बच्चों को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में प्रयुक्त होने
वाली सभी वैक्सीन ;ओरल पोलियों,
बी0सी0जी0, हेपेटाइटिस बी0, डी0पी0टी0, मीजिल्स, जे0ई0 एवं टेटनस से नये व छूटे हुये सभी बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेंगा।
जिससें बच्चों को विभिन्न जानलेवा बीमारियों जैसे पोलियों, टी0बी0, हेपेटाइटिस, गलाघोटू, टेटनस, खसरा, एवं जापानी बुखार से बचाया जा सके। इस अवसर पर डा0 आर0के सिंहए जिला
कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव सहित अन्य सम्बन्धित भी उपस्थित रहें।
30 नवम्बर तक दर्ज करायें आपत्तियां
जौनपुर। जिला
निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी अर्हता के आधार पर जिले के सभी विधान
सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण
कार्य कराने का निर्देश दिया है। जिसमें फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य
प्रकाशन 2 दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 2 से 30 नवम्बर निश्चित की गई है।
इसीक्रम में
ग्राम सभा-स्थानीय निकायों और रजिडेंट वेलफेयर एसोसियन आदि की बैठक में फोटोयुक्त
निर्वाचक नामावलियों का पढा जाना और नामों का सत्यापन 3 से 17 नवम्बर तक
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेविल एजेंटों के साथ समस्त पदभिहित स्थानों
पर दावे और आपत्तिया प्राप्त करने हेतु विशेष तिथिया 8 नवम्बर, 22, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 21 दिसम्बर 2015 निर्वाचक
नामावलियों में फोटोग्राफ का मर्जिंग एवं कन्ट्रोल टेबिल अपडेटिग तथा पूरक सूचियों
की तैयारी एवं मुद्रण 5 जनवरी 2016,
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन
11 जनवरी 2016 को किया जायेंगा।
Saturday, 31 October 2015
सरदार पटेल की 140वीं जयंती एकता दिवस की रूप में मनी
नई दिल्ली। सरदार
वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ पर रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाई। रन फॉर
यूनिटी में कई राज्यों से आये लोगों ने हिस्सा लिया। केंद्र सरकार सरदार पटेल की
जयंती देश भर में एकता दिवस के रूप में मना रही है।
प्रधानमंत्री ने
सबसे पहले सुबह साढ़े सात बजे संसद मार्ग पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
अर्पित की। बाग में में उन्होंने रन फॉर यूनिटी के लिए राजपथ पर एकत्रित लोगों को
संबोधित किया और एकत्र लोगों को एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद मोदी ने रन फॉर
यूनिटी को विजय चौक के लॉन से सुबह लगभग आठ बजे झंडी दिखाई। रन फॉर यूनिटी में
लोगों की भागदारी स्वैच्छिक है और स्कूली बच्चों सहित भारी संख्या में लोगों और
खिलाडिय़ों के रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए हैं।
टीम यूपी में शामिल हुए 12 नए चेहरे
लखनऊ। उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को मंत्रिमंडल में विस्तार किया।
विस्तार में 9 मंत्रियों को
प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। और आठ मंत्रियो को स्वतंत्र
प्रभार सौंपा गया है। राज्यपाल राम नाईक ने शनिवार को राजभवन में नये मंत्रियों को
पद एवं गोपनयीयत की शपथ दिलाई। अखिलेश मंत्रीमंडल का यह छठवां विस्तार है। पहली
बार मंत्रिमंडल में किसी सिख को मंत्री बनाया गया है। सीएम अखिलेश की टीम में कुल 21 मंत्री शामिल हुए। इनमें से 12 नए चेहरे शामिल हुए, 9 का प्रमोशन हुआ। शपथ के दौरान एक मंत्री अनुपस्थित रहा।
शनिवार को कुल 20 मंत्रियों ने शपथ ली, इसमें 5 कैबिनेट मंत्री
बने, 8 को स्वतंत्र प्रभार दिया
गया, 8 राज्यमंत्री बने। अखिलेश
यादव ने अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करते हुए पांच मंत्रियों अरविंद सिंह गोप,
कमाल अख्तर, विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह, बलवंत सिंह रामू वालिया एवं साहब सिंह सैनी को कैबिनेट
मंत्री के तौर पर प्रमोट किया है। वहीं रियाज अहमद, फरीद महमूद किदवई, मूलचंद चौहान, राम सकल गूजर,
नितिन अग्रवाल,यासर शाह, मदन चौहान एवं
शादाब फातिमा को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।
राज्यमंत्री के तौर पर राधे श्याम सिंह, शैलेन्द्र उर्फ ललई यादव,ओंकर सिंह यादव, तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, सुधीर कुमा र रावत, हेमराज वर्मा,
लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद एवं बंशीधर बौद्ध
को शामिल किया गया है।
लौह पुरूष के जन्मदिन पर ली एकता की शपथ
राष्ट्रीय अखण्डता दिवस पर हुये विविध आयोजन
जौनपुर। लौह
पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल 140वां जन्मदिन
राष्टï्रीय अखण्डता दिवस के रूप
में मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद में सरकारी एवं गैरसरकारी, और राजनैतिक दलों ने विविध कार्यक्रम आयोजित
किये। जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी
भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा शनिवार सुबह 9 बजे मरीजों को फल वितरण किया गया तथा चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया एवं
मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश यादव एवं मुख्य चिकित्साधीक्षक आर0के0 पाण्डेय को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की
अध्यक्षता में 10:30 बजे कलेक्टे्रट
सभागार में सरदार पटेल जी के जन्मदिवस पर शपथ भी दिलाया गया।
लौह पुरूष सरदार
बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया तथा
विकास भवन स्थित मूर्ति पर सी0डी0ओ0 पी0सी0 श्रीवास्तवए डी0डी0ओ0 तेज प्रताप मिश्र ने माल्र्यपण कर श्रृद्धा सुमन अर्पित
किया। शहीद स्थल पर भी मार्ल्यपण किया।
इसीप्रकार प्रात: 8 बजे प्राइमरी
विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने.अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा
माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा
अधिकारी की देख रेख आयोजित किया गया।
दोपहर 1 बजे वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रमों में मुख्य विकास
अधिकारी द्वारा भोजन वितरण किया गया संयोजक जिला विकास अधिकारी-परियोजना निदेशक
ग्रा0वि0 अभिकरण अपरान्ह सरदार बल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व एवं
कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य राजकीय इ0का0 जौनपुर एवं श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। अपरान्ह सरदार बल्लभ भाई
पटेल के जीवन पर विचार गोष्ठी, भाषण एवं
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।
आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने सडक़ के लिए मांगा चंदा
जंघई। आम आदमी
पार्टी के कार्य कर्ताओं ने शनिवार को
जंघई के दुकानदारों से रसीद काटकर चन्दा
माँगा। उनका कहना है की सरकार और पी डब्ल्यू डी विभाग न्यायालय की अवहेलना कर रहा हैं। उनकी पार्टी
जनहित में जंघई से मुंगरा मार्ग बनवाये
जाने के लिए सितम्बर को माननीय
उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की थी। जिसमें माननीय न्यायालय ने एक माह के
भीतर सडक़ निर्माण प्रारम्भ करने का आदेश
दिया था।
जिसकी प्रति
पी डब्ल्यू डी को 15 सितम्बर को दे दी गई थी। एक माह बीत जाने के
बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया।रोड पर
आये दिन राहगीर गिर कर चुटहिल हो रहे हैं।
वाहनों के कल पुर्जे टूट जा रहे हैं। पता ही नहींचल पाता की सडक़ है या गहरा गड्ढा।
अगस्त में गरियांव बाजार के ग्रामीणों ने बीच बाज़ार में सडक़ पर धान की रोपाई कर
अपना आक्रोश व्यक्त किया था।
Subscribe to:
Posts (Atom)