गुजरात में हर मंदिरों पर मंडरा रहा है आतंकी खतरा
गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर और वड़ताल के स्वा

मी नारायण मंदिर पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल अक्षरधाम मंदिर और वड़ताल के स्वामी नारायण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों के अनुसार खेड़ा जिले के वड़ताल मंदिर के मैनेजर को धमकी भरा खत मिला है। खत में मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। खत में लिखा है कि वड़ताल के स्वामी नारायण मंदिर में बम है, साथ ही खत में यह भी लिखा है कि अभी हम लोग गांधीनगर अक्षरधाम मंदिर को भी बम से उड़ाने वाले हैं। डबल डेकर एसप्रैस में भी बम फिट किया हुआ है सब लोग अहमदाबाद भाग जाओ, खत गुजराती भाषा में लिखा हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले सोमनाथ मंदिर को भी आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन की तरफ से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सोमनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मंदिर ट्रस्ट के नाम खत लिखकर दी गई थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि खत किसने लिका और ये कहां से आया है।
No comments:
Post a Comment