जंघई। आम आदमी
पार्टी के कार्य कर्ताओं ने शनिवार को
जंघई के दुकानदारों से रसीद काटकर चन्दा
माँगा। उनका कहना है की सरकार और पी डब्ल्यू डी विभाग न्यायालय की अवहेलना कर रहा हैं। उनकी पार्टी
जनहित में जंघई से मुंगरा मार्ग बनवाये
जाने के लिए सितम्बर को माननीय
उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की थी। जिसमें माननीय न्यायालय ने एक माह के
भीतर सडक़ निर्माण प्रारम्भ करने का आदेश
दिया था।
जिसकी प्रति
पी डब्ल्यू डी को 15 सितम्बर को दे दी गई थी। एक माह बीत जाने के
बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया।रोड पर
आये दिन राहगीर गिर कर चुटहिल हो रहे हैं।
वाहनों के कल पुर्जे टूट जा रहे हैं। पता ही नहींचल पाता की सडक़ है या गहरा गड्ढा।
अगस्त में गरियांव बाजार के ग्रामीणों ने बीच बाज़ार में सडक़ पर धान की रोपाई कर
अपना आक्रोश व्यक्त किया था।
No comments:
Post a Comment