विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday, 14 November 2015

बन्दना ने फांसी लगाकर छोड़ गई सवाल

बरसठी। स्थानीय थाना क्षेत्र में कटवार गांव में सुभाष बिन्द प्रधान की पुत्री वर्षीय बन्दना ने फॉसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया किन्तु इसके पीछे प्रेम प्रपंच इतना गहरा था कि अन्तिम रास्ता वही बचा था जिसे बन्दना ने अपनाया और इसके लिए परिवार स्वयं जि मेदार है। कुछ माह पूर्व उत लड़की सजातीय युवक के साथ घर से भाग गयी थी और स्थानीय पुलिस ने दोनो को दिल्ली में गिरतार कर अपने साथ लायी और उत युवक के खिलाफ मकुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। बेचारी बंदना का सपना टूट गया और वह गुम सुम रहती थी। शुक्रवार को दोपहर बाद सने अन्तिम निर्णय ले लिया और फांसी के फन्दे को चून लिया घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तथा पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मौत पर गांव में एक ही चर्चा है कि बेटी की इच्छा को ध्यान में रखकर परिवार वालो को कदम उठाना चाहिए था आत्म हत्या कर बेटी अब नही है किन्तु बदनामी परिवार के सिर पर चढ़कर बोल रहा है।

No comments:

Post a Comment