बाईक सवार जीप से टकराया, एक की मौत
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना
क्षेत्र के इटैली गांव के पास सवारी जीप व बाइक की टक्कर में बाइक सवार
महिला घायल हो गयी। इसी थाना क्षेत्र के ओझैइनिया गांव निवासी राज कुमार
यादव का 18 वर्षीय पुत्र दीपक यादव अपने साथ घर की एक महिला रेखा देवी को
लेकर केराकत की ओर जा रहा था कि उसकी बाइक उक्त स्थान पर एक जीप से टकरा
गयी। दोनों घायलों को सदर लाया गया जहां चिकित्सक ने दीपक को मृत घोषित कर
दिया।
No comments:
Post a Comment