जहरखुरानों का शिकार हुआ युवक
शाहगंज। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुबह एक
युवक जहरखुरानी का शिकार हो गया। स्थानीय जनपद आजमगढ़ के पुल सराय गांव
निवासी सूरज 28 साल पुत्र बच्चू लाल मुम्बई से कमाकर घर वापस लौट रहा था कि
ट्रेन में जहरखुरानों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके पास से 10 हजार
रूपया नगद बैग अटैची लूट लिया। ट्रेन जब शाहगंज स्टेशन पर पहुंची तो किसी
यात्री ने जीआरपी को सूचना दिया। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने उसके जेब
में रखा मोबाइल नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दिया। थोड़ी ही देर बाद उसके
परिजन मौके पर पहुंच गये और उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिये शाहगंज
पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment