संदिग्ध हालत में मिली खून से लथपथ बछिया
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला दिलाजाक में मंगलवार की सुबह एक बछिया सड़क के किनारे खून से लथपथ पायी गयी। बछिया की लाद बाहर निकली हुयी थी। इस संबंध में बजरंग दल के संयोजक अजय पांडेय ने आरोप लगाया कि इस बछिये केे जान बूझकर काट डाला गया है। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी सरायपोख्ता धर्मेन्द्र सिंह हमराहियों के साथ पहुंच गये। घायल बछिये को इलाज हेतु पशु अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस मृत बछिये का पोस्टमार्टम करा रही है और बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर यह स्पष्टï होगा कि उसे मारा गया है या दुर्घटना में उसकी मौत हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर सीओ सिटी शहर कोतवाल व एसडीएम सदर ने मौका मुआइना किया।
No comments:
Post a Comment