बैंक से नहीं निकल रहा पैसा, उपभोक्ता परेशान
नौपेड़वा। स्थानीय भारतीय
स्टेट बैंक शाखा में मंगलवार को कोर बैकिंग अव्यवस्था के कारण दो बैंक में
दो दिन से लेनेदन का कार्य नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते उपभोक्ता सुबह
से बैंक में पहुंचते है और उसी के चलते घर वापस चले जाते है। इन दिनों शादी
विवाह कार्यक्रम अधिक होने के नाते उपभोक्ताओं को पैसा निकालने की
आवश्यकता अधिक पड़ रहा है। बैंक से पैसा नहीं निकलने के कारण वे परेशान
हैं। उपभोक्ता रामराज पाल, विनोद, अखिलेश, विजय कुमार अग्रहरि आदि उपभोक्ता
पैसा निकालने के लिये परेशान है। इस संबंध में मैनेजर ने बताया कि इसमें
हमारी तरफ से कोई कमी नहीं है। यह इंटरनेट न चलने की दशा में हो रहा है।
No comments:
Post a Comment