विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Tuesday, 30 December 2014

जिलाधिकारी ने किया तहसील सदर का निरीक्षण
  • लंबित वादों के निस्तारण में शीघ्रता लाने का निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने तहसील सदर का निरीक्षण किया सर्वप्रथम उपजिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, तहसीलदार के0एन0 तिवारी तहसीलदार न्यायिक जयमूरत मौर्य तथा नायब तहसीलदार रमेश श्रीवास्तव ने बुके देकर स्वागत किया। गार्ड आफ आनर की शलामी दी गयी। तहसीलदार सदर के न्यायालय का निरीक्षण किया तथा विभिन्न वादो की पत्रावलियों को देखा। लम्बित वादों के निस्तारण में शीघ्रता लाने का निर्देश दिया। आविवादित वरासत, मिसिलबन्द, बैनामे की फाइल, गार्ड फाइल, पेन्शन, आडिट अपत्ति, कृषि पटटा, गोसवारा, रेकाड रूम आदि का निरीक्षण किया।
 गौराबादशाहपुर के कुकराहा गॉव में पटटे की जॉच तहसीलदार को करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। सुबास चन्द्र लाल एवं मो0 जमील रजिस्टार कानूनंगो के कार्यो पर नाराजगी व्यक्त किया तथा चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मागने का निर्देश दिया। सी0आर0ए कार्यालय में विद्युत वणिज्यकर बैंक स्टैम्प आदि सभी बकायेदारों की सूची न तैयार करने एवं सेवापुस्तिका में चरित्र का अंकंन न होने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा ए0डी0एम0 को स्वयम जॉच करने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी के न्यायालय का भी निरीक्षण किया। 

No comments:

Post a Comment