एसपी सिटी ने किया थाने का निरीक्षण
जलालपुर। मंगलवार की सुबह एसपी सिटी रामजी सिंह ने पहुंचकर जलालपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेख को देखा जिसमें खामियां पायी गयी। खामिया मिलने से उन्होंने दीवान को फटकार लगाया और उसे दुरूस्त करने के लिये कहा। उसके बाद उन्होंने मालखाना में रखा असलहा को दिया और रजिस्टर से मिलान किया जिसमें वह दुरूस्त पाया गया। एक ओर क्राइम व एनसीआर दर्ज रजिस्टर चेक किया और आसू गैस को लोड करवाया। जब तक एसपी सिटी मौजूद रहे तब तक अफरा तफरी मची रही। उनके जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment