बृजेश पाण्डेय ।
मुंगराबादशाहपुर | मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत कमालपुर ग्राम स्थित प्रकाश चन्द्र एकेडमी स्कूल के निकट बीते 13 सितम्बर को कार व वैन मे हुई टक्कर को लेकर मुंगरा पुलिस ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी यू बी सिंह ,अभिभावक राज कुमार जायसवाल पुत्र सजन लाल निवासी जंघई रोड साहबगंज व स्कूल प्रबन्धक सुषमा पाण्डेय की अलग अलग दी गयी तहरीरो को एक ही अपराध संख्या मे क्रमबद्ध कर जहां मुकदमा कायम कर कार्यवाही शुरू कर दी है | परिवहन अधिकारी ने जांच मे कार संख्या यू पी 62 ए वी 9317 तथा स्कूल की वैन संख्या यू पी 62 बी टी 0259 दोनो चालको की लापरवाही करार देते हुए आवश्यक प्रपत्रो मे कमिया होनी करार दिया है वहीं दुर्घटना मे घायल 6 वर्षीया रिशा राज के पिता / अभिभावक राज कुमार जायसवाल ने स्कूल प्रबन्धक व चालक दोनो को दोषी करार दिया है | जब कि स्कूल प्रबन्धक सुषमा ने टी यू वी कार चालक को दोषी करार दिया है | तहरीर मे कार चालक व वैन चालक दोनो को अज्ञात बताया गया है | अब सवाल यह उठता है कि कार चालक तो भाग खड़ा हुआ जिससे उसका नाम पता अज्ञात होना तो वाजिब है लेकिन स्कूल वैन चालक कौन था वह वैन के दुर्घटना होने के बाद से ही क्यो और कहां गुम हो गया | पूरी तरह रहस्यमय बना है | सवाल तो यह भी उठता है कि स्कूल प्रबन्धक अपने ही वैन चालक का नाम क्यो नही बता पा रही है | पूरी तरह रहस्यमय बना है | क्या दुर्घटना मे स्कूली वैन पलटते समय चालक वैन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ अथवा वह भी घायल हो गया था | घायल हुआ तो उसे उपचार हेतु मुंगरा पीएच सी की बजाय किस चिकित्सालय मे भेजा गया ? | सूत्रो की माने तो स्कूल वैन चालक के पास वाहन चलाने का लाइसेन्स नही था तथा दुर्घटना मे वैन चालक को भी सीने मे गम्भीर चोटे आई थी | जिसे फंसने से बचीने हेतु अन्य किसी चिकित्सालय मे भेज दिया गया |फिलहाल सूत्र का दावा कहां तक सत्य है यह तो जांचो परान्त ही सामने आयेगा | जिसकी जांच मुंगर् पुलिस ने करना शुरू कर दिया है | बताते चले की उक्त दुर्घटना मे स्कूल के वाहन मे सवार 16 बच्चे घायल हो गये थे | जिनमे 4 बच्चो के सिर मे गम्भीर चोटे आई थी | इस दुर्घटना ने स्कूलो मे लगे वाहनो मे ब्याप्त खामियो जैसे क्षमता से अधिक बच्चो को ठूंस ठूंस कर बैठाने ,लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने ,मानक को ताक पर रखने के साथ ही नौसिखियो के हाथ मे बच्चो का जीवन सौंपने आदि खामियो को उजागर कर दिया है | अब देखना है कि परिवहन बिभाग अन्य कतिपय स्कूलो मे लगे वाहनो के नौसिखिये चालक नौनिहालो के जीवन के साथ खिलवाड़ करते रहेगे अथवा इस पर रोक लगेगी, आने वाला समय बतायेगा |
No comments:
Post a Comment