विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Saturday, 15 September 2018

जौनपुर । जूनियर हाईस्कूल के सौ छात्राओं को वितरण किया गया निः शुल्क सैनेटरी नैपकिन

जौनपुर । भारत सरकार के उपक्रम CSC द्वारा संचालित स्त्री स्वाभिमान योजना के अंतर्गत 'स्वछता ही सेवा है' के अवसर पर जिले में जूनियर हाईस्कूल अवरैला एवं महमदपुर के 100 छात्राओं को निः शुल्क बायोडिग्रेडेबल सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 7-8 की छात्राओं को सैनेटरी पैड की जानकारी दी गयी।जिससे वे स्वयं एवं उनके परिवार द्वारा इसका प्रयोग कर वातावरण को साफ सुथरा बनाया जा सके।पुरानी रूढ़ियों एवं उनकी शंकाओ को दूर किया गया।
CSC द्वारा इन्ही 100 छात्राओं को अगले 12 महीने के लिए हर महीने एक सैनेटरी नैपकिन पैकेट निःशुल्क दिया जायेगा।
इस मौके पर किस CSC-अजोसी (ब्लॉक मड़ियाहूं जिला जौनपुर यू.पी)संचालिका सरिता यादव,ज्योति यादव,आरती यादव,प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment