जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर परिसर में बी0ए0-एल0एल0बी0 (आनर्स) पंचवर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम (इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम) सत्र 2018-19 में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर 30 सितम्बर तक प्रवेश ले सकते है। प्रवेश के लिए प्रवेश सेल में अपने समस्त शैक्षिक मूल प्रमाण-पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति, दो रंगीन पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ एवं सामान्य व पिछड़े वर्ग के लिए दो सौ रूपये एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए एक सौ पचास रूपए विश्वविद्यालय कोष में जमा करना होगा। यह धनराशि वित्त अधिकारी के नाम बने डिमांड ड्राफ्ट के साथ भी फार्म जमा कर सकते है। प्रवेश के लिए फॉर्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 30 सितम्बर तक सुबह दस बजे से सायं पांच बजे के बीच प्रवेश सेल में प्रवेश फार्म भरकर प्रवेश ले सकते है।
पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं अनारक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग हेत 42 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग हेत 40 प्रतिशत अंक निर्धारित है।
स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी भी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है। पहले आने वाले विद्यार्थियों को पहले प्रवेश दिया जायेगा। पाठ्यक्रम का प्रति सेमेस्टर शिक्षण शुल्क बीस हजार रूपये निर्धारित किया गया है। प्रवेश सम्बंधित समस्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है
No comments:
Post a Comment