जौनपुर । जिला सेवायोजन कार्यालय चक्रप्यार अली रासमण्डल निकट नारायण नर्सिंग होम जौनपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस सम्बन्ध में जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 565 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें से 76 बेरोजगारों का चयन विभिन्न कम्पनियों में किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में बैकमेट इण्डिया लिमिटेड के एच0आर0 अवनीश, ग्रीन फील्ड एच0आर0 सर्विस के एच0आर0 अश्वनी कुमार, एस0 पेमेंट सलुशन के एच0आर0 शिवम शर्मा के द्वारा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, तथा आई0टी0आई0 के द्वारा टेªनी आपरेटर, स्टूडेंट टेªनी, मार्केंटिग मैनेजर के लिए साक्षात्कार के बाद 76 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं मुख्य अतिथि ए0के0 राय सीनियर मैनेजर पी0एन0बी0 बैंक ने रोजगार मेले में सम्मिलित अभ्यर्थियों को यह बताया कि बैंकों के भी क्षेत्र में रोजगार के ढ़ेरों अवसरों को प्राप्त करें, एवं बैंक ऑंफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर के0के0सिंह ने अपना व्यवसाय से सम्बन्धित बैंको के द्वारा दिये जाने वाले सहायता के सम्बन्ध में जानकारी दी। रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव एवं पी0के0सिंह, रामसिंह मौर्य, जीतलाल मौर्य, आर0पी0पाण्डेय, श्रीमती हसन फात्मा, सुशील राय श्रीमती आरती रानी, आनन्द भूषण त्रिपाठी, अजय, जीशान अली आदि ने रोजगार मेला में सहयोग प्रदान कर मेले को सम्पन्न कराये।
No comments:
Post a Comment