मुंगराबादशाहपुर । सोशल मीडिया पर सवर्ण लड़कियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करनेवाले एक दलित युवक के विरुद्ध पंवारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गयी है | मिली जानकारी के अनुसार पंवारा थानान्तर्गत दारापुर ग्राम निवासी पिंटू कुमार ने सवर्ण लड़कियों के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अभद्र अमर्यादित टिप्पणी किया है।जाति विशेष की लड़कियों पर गंदे कमेंट किए है।जिसे लेकर पंवारा थाना क्षेत्र के कई गांवों में आक्रोश फैल गया | जिसे लेकर विभिन्न संगठनों के लोग आक्रोशित हो कर उच्च अधिकारियों से शिकायत किया।उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद थानाध्यक्ष पंवारा वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने सुशील मिश्रा,रवि मिश्रा,शैलेंद्र,डब्बू शुक्ला,मुकेश पांडेय,रवि पांडेय आदि द्वारा संयुक्त रुप से दी गई तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।इस सम्बन्ध में पूंछे जाने पर थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर लिया गया है तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा |
No comments:
Post a Comment