बरईपार । महराजगंज थाना के तेजीबाजार चौकी अंतर्गत द्रोणीपुर के सई नदी घाट पर बुधवार की शाम को राहुल सरोज नामक ब्यक्ति नाव से नदी पार करते समय उसकी बुलेट गाड़ी नदी के मध्य में पानी के तेज बहाव में गिरने से गायब हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त थाना अंतर्गत के गुजायरायपुर निवासी राहुल सरोज बुधवार की शाम को द्रोणीपुर घाट से होकर अपने रिश्तेदार पूर्व प्रधान विक्रमजीत सरोज खपरहा के यहाँ आ रहा था उक्त घाट के नाव पर बुलेट गाड़ी चढ़ाकर नाव तार के सहारे नाविक विजय अकेले ही लेकर चल दिया जैसे ही नाव नदी के मध्य भाग में पहुँची पानी के तेज बहाव से नाव असन्तुलित होने लगी तो उक्त ब्यक्ति ने गाड़ी को स्टैंड पर खड़ी करके नाव को संभालने चला गया और गाड़ी लुढ़कर पानी के तेज बहाव में बह गयी देर रात घोरहा गाव से गोताखोर बुलाये गए उनके द्वारा व स्थानीय नाविकों द्वारा अथक प्रयास किया गया पर कोई सफलता नही मिली
No comments:
Post a Comment