बदलापुर। स्थानीय बदलापुर थाना क्षेत्र के बदलापुर पेट्रोल पंप के समीप बीती रात सड़क दुर्घटना मे एक युवक की मौत हो गयी। विवरण के अनुसार बक् शा थाना क्षेत्र के बक् शा गांव निवासी क्षमानाथ शुक्ला 30 पुत्र पुरूषोत्तम शुक्ला बीती शाम घर से अपनी बाइक से अपने दोस्त के घर बदलापुर में तेरही कार्यक्रम में गये थे। वे उस कार्यक्रम से घर के लिये लौट रहे थे कि बदलापुर स्थितपेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी। आते जाते राहगीरों ने जब सड़क किनारे पड़े लाश को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। मृतक के जेब में डायरी से नंबर लेकर पुलिस ने परिजन को सूचना दी।
No comments:
Post a Comment