जौनपुर। लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्व निरीक्षक के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा 41 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। नोडल अधिकारी ने परीक्षा संपन्न कराने के लिए धारा 144 भी एक दिन के लिए लागू कर दिया गया था। पुलिस व्यवस्था के लिए सीओ सिटी अभिषेक सिंह सदलबल पूरे क्षेत्र में सतर्क रहे। हर सेंटर पर एक दरोगा और चार सिपाही को तैनात किया गया था।
उधर शाम से ही अभ्यथियों का पहुंचना शुरू हो गया। जिससे जौनपुर रोडवेज डिपो और जौनपुर जंक्शन तथा सिटी स्टेशन भीड़ काफी बढ़ गई। उधर एआरएम जौनपुर सुदामा प्रसाद ने बताया कि डिपो से 60 निगम और 17 अनुबंधित बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर कराया जा रहा है। भीड़ बढऩे पर बसों का इंतजाम कराया जाएगा।
उधर शाम से ही अभ्यथियों का पहुंचना शुरू हो गया। जिससे जौनपुर रोडवेज डिपो और जौनपुर जंक्शन तथा सिटी स्टेशन भीड़ काफी बढ़ गई। उधर एआरएम जौनपुर सुदामा प्रसाद ने बताया कि डिपो से 60 निगम और 17 अनुबंधित बसों का संचालन विभिन्न रूटों पर कराया जा रहा है। भीड़ बढऩे पर बसों का इंतजाम कराया जाएगा।
No comments:
Post a Comment