विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Sunday, 25 January 2015

लेदुका में 4 करोड़ की लागत से बनेगा विद्युत उपकेंद्र

बदलापुर । लेदुका क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी। लेदुका में शीघ्र विद्युत उपकेंद्र का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए तहसील प्रशासन द्वारा विभाग को भूमि उपलब्ध करा दी गई है। यह उपकेंद्र चार करोड़ की लागत से बनेगा। आजादी के बाद से ही यह क्षेत्र बिजली की दुर्दशा का शिकार था। बदलापुर उपकेंद्र के नौपेड़वा फीडर से आपूर्ति की जाती थी, जो लंबी लाइन के चलते आए दिन फाल्ट की शिकार रहती थी। अगर मिली भी तो लो वोल्टेज। इस गंभीर समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश दूबे ÞबाबाÞ ने लेदुका में 33/11 केवीए के विद्युत उपकेंद्र के निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति दिलाया। इस संबंध में अवर अभियंता सत्य प्रकाश ने बताया कि चार करोड़ की लागत से उपकेंद्र का निर्माण होगा। जमीन अब तक नहीं मिली थी। इसलिए निर्माण शुरू नहीं हो सका था। अब तहसील प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध करा दी गई है। शीघ्र निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह क्षेत्रीय विधायक बिजली संकट को देखते हुए रतासी में भी उपकेंद्र बनवाने के लिए प्रयासरत हैं।

No comments:

Post a Comment