जौनपुर।
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर मोहल्ले में एक व्यक्ति के यहां चोरी करने गये
दो चोरो को स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौप दिया। विवरण के
अनुसार बीती रात लगभग दो बजे दो व्यक्ति एक मकान में चोरी करने के लिए घूसे हुए थे
कि अचानक घर के लोग जाग गये और घेरघार कर दोनो को पकड़ लिया। शोर गुल सुनकर आस पास
के लोग भी जागकर अपने अपने घरो से बाहर निकल आये। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनो चोरो
की जमकर पिटाई कर दिया। स्थानीय लोगों की पिटाई से दोनो चोर अचेत हो गये। दोनो के
अचेत होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और दोनो को पुलिस के
हवाले कर दिया। पुलिस जब दोनो को थाने ले गयी और कुछ देर वहां रखे हुए थी कि दोनो
को होश आ गया। दोनो कोचोट अधिक लगने के कारण सुबह नौ बजे जिला अस्पताल दो
सिपाहियों के साथ भेज दिया गया। जिला अस्पताल में दोनो का उपचार हो रहा था कि इसी
दौरान उनका इलाज व चिकित्सकिय परीक्षण कराने लाये दोनो सिपाही मस्ती करते करते
टेली फोन पर व्यस्त हो गये। सिपाहियों को
अपनी दुनिया में मस्त देखकर और इलाज के बाद राहत पाने वाले दोनों चोर मौके से
सिपाही व अन्य लोगों की आंखो में धूल झोक कर हतकड़ी समेत अस्पतालके आकस्मिक कक्ष
से फरार हो गये। कुछ ही पल में फोन पर बात कर रहे एक सिपाही को चेत आया तो उसके
हाथ पाव फूल गये।दोनो सिपाही भंडारी रेलवे स्टेशन के तरफ दौडक़र गये जहां उन्हें
फरार हुए दोनो युवक दिखाई पड़ गये। पुलिस देखकर दोनो और तेज भागने लगे लेकिन एक
वाहन से टकराकर दोनो गिर पड़े इतने में सिपाहियों ने दोनो को पकड़ लिया। पुलिस
के अनुसार पकड़े गये दोनो युवक शातिर
किस्म के चोर है।
No comments:
Post a Comment