बेंगलुरू। भारत
में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने आज जोर देकर कहा कि फरार माफिया
सरगना दाउद इब्राहिम को उनके देश ने नहीं छुपा रखा है। थिंक टैंक बेंगलौर
इंटरनेशनल सेंटर और तक्षशिला इंस्टीट्यूट द्वारा यहां आयोजित एक समारोह के दौरान
बासित ने कहा, ‘‘ वह पाकिस्तान में
नहीं है।
यहां तक कि आपकी
सरकार को भी उसके पते ठिकाने की पुख्ता जानकारी नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आपके पास दाउद के बारे में कोई जानकारी है तो बताएं।’’ इस सवाल पर कि पाकिस्तान जमात उद दावा को कैसे
देखता है , बासित ने कहा कि यह एक
परमार्थ संस्था है लेकिन यदि कोई उचित कारण पाया जाता है तो उस पर रोक लगायी
जाएगी।
’’ बासित ने कहा,
‘‘कुल मिलाकर यह एक
परमार्थ संगठन है। फिर भी हमारी चिंताएं हैं और हम करीब से नजर रखे हुए हैं। यदि
कोई कारण पाया जाता है तो उस पर रोक लगायी जाएगी।’’ इससे पूर्व अपनी बात रखते हुए बासित ने कहा कि चूंकि भारत
बड़ा देश है तो हिंसा को समाप्त करने की उसके कंधों पर अधिक जिम्मेदारी है और
पाकिस्तान ईमानदारी तथा गंभीरता के साथ इस लक्ष्य के लिए भारत के साथ काम करने को
तैयार है।
No comments:
Post a Comment