विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday, 14 October 2015

ट्रेक्टर के पलट जाने से यूवक घायल

शाहगंज। जनपद से सटे थाना फूलपुर ग्राम बहूद्दीनपुर निवासी मनोज 21 साल पुत्र शोमनाथ १ेतो से टैटर लेकर घर वापस आ रहे थे टैटर पलट जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि उत गांव निवासी मनोज रोजाना कि तरह आज सुबह खेतो मे काम करने के लिए गए हुए थे खेतो का काम समाप्त कर अपने घर वापस आ रहे थे फूलपुर बाजार के समीप गढ्ढे में चका जाने से टैटर अचानक पलट गया जिससे उनका बाया हाथ टूट गया। स्थानीय बाजार निवासियो की मदद से उन्हें पुरूष चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा उनका उपचार चल रहा है।

No comments:

Post a Comment