दवा व्यवसायों ने किआ के महा बंद के बावजूद नगर में सुलग रही अवशधि
जौनपुर। बुधवार को दवा व्यवसाईयो के अखिल भारतीय संगठन ए आई ओ सी डी के आवाहन पर केन्द्र सरकार द्वार दवाओं की आन लाइन बिक्री ई फार्मेसी की स्वीकृत के विरोध में बुलाया गया बंद नगर में जगह जगह खुली दुकानो के कारण बेअसर रहा एक तो ए आई ओ सी डी द्वाराई फार्मेसी के मुद्दे पर बुलाये गये बंद का दवा व्यवसाईयो के एक बडे तप्के द्वारा विरोध किया जा रहा था। जिस कारण कई व्यवसाईयो ने अपनी दुकाने नही बंद रखी साथ नर्सिंग होम के अंदर चलाये जा रहे मेडिकल स्टोरो से भी जरूरत मंदो को भी दवाए मिलती रही इतना ही नही बंद में शामिल कई व्यवाईयो ने भी मौका देखकर जरूरत मंदो को दवाएं उपलध कराई ऐसे में बंद की सार्थता समाप्त हो गयी। नगर क्षेत्र एकत्रीय जनपद के ग्रामीण अंचलो मे भी मेडिकल स्टोर खुले रहने के समाचार है मछली शहर मुगंराबादशाहपुर रामपुर खेतासराय मुफ्तीगंज मे जहां बंदी का एकदम बंदी का असर नही देख वही हगंज पट्टीनरेंद्रपर में इसका मिला जुला असर रहा है।
No comments:
Post a Comment