विज्ञापन 1

विज्ञापन 1
1 विज्ञापन

Wednesday, 14 October 2015

पेड़ से लटकती मिली लापता युवक की लाश

चन्दवक। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरमपुर गांव गोमती नदी के किनारे स्थित बगीचे में पेड़ से लटकती लाश को दे१कर लोग भौचक गये और धीरे-धीरे इसकी सूचना आग की तरह चारो-ओर फैलने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर रख दिया। और इसकी पहचान अध्र्यविक्षिप्त युवक छोटूलाल भारती के रूप में हुई जो उसी गांव का निवासी है बताया जाता है कि उत गांव निवासी जेतई राम का एक बेटा छोटू पहले से ही मानसिक रूप से कमजोर था। परिवारीजन उसे बाहर नहीं भेजते थे अथवा साथ लेकर कहीं लेकर जाते थे 12 अटूबर को दोपहर में बाल कटाने की जिद करने लगा तो पिता ने उसे कुछ रूपया दिया और वह घर से निकला। देर शाम तक वापस नहीं आया तो घर वालों ने उसकी खोज-बीन शुरू की। जब कहीं से उसके विषय में जानकारी नहीं मिली तो परिवारीजन ने गुमशुदगी की तहरीर थाने पर दर्ज कराया। गायब होने के तीसरे दिन बगीचे में पेड़ से लटकती लाश की खबर आई तो मां-बाप वहां जाकर दृश्य दे१कर सिर पीटकर रोने-चिल्लाने लगे। धीरे-धीरे गांव के नर-नारी बगीचे में जुट गये और बिलकते परिजानों को सांत्वना देने लगे। बाद में पुलिस ने किसी तरह से शव को अपने कजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

No comments:

Post a Comment