जौनपुर। ऐतिहासिक श्री सीताराम धर्ममण्डल सरायहरखू की रामलीला 18 अ टूबर दिन रविवार से शुरू होगी जिसके बाबत सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। इस आशय की जानकारी देते हुये प्रचार मंत्री अमित श्रीवास्तव ने बताया कि लीला का भव्य कार्यक्रम पिछले 84 वर्षों से लगातार होता आ रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने गांव के कायस्थ परिवार का पूरा योगदान है। समिति के वरिष्ठ सलाहकार पवन श्रीवास्तव व संयुक्त निर्देशक ईश्वर चन्द्र श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त लीलाप्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संया में पहुंचने की अपील किया है।
No comments:
Post a Comment