कीटनाशक पदार्थ खाने दो बेहोश
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के दो स्थानो पर कीटनाषक दवा खाने से दो लोग बेहोश हो गये। बताया जाता है उक्त थाना क्षेत्र मियापुर मोहल्ला निवासी प्रवीण पुत्र अनिल पारिवारिक उलझन कीटनाषक दवा खा लिया जिससे वह अचेत हो गया उसकी हालत को देखकर परिजनों उसे जिला चिकित्सालय पर ले गए जहां पर उसका उपचार चल रहा है। इसी प्रकार से कुद्दुपुर गांव निवासी अशोक पुत्र लाल साहब को परिवार वालो ने जब किसी बात को लेकर डाट पिलाई तो वह क्षुब्ध होकर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी और उसे परिजनों उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पर ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment